अल फ़लाह फ्रण्ट (ब्लड डोनेट ग्रुप) के तत्वावधान में अनीता हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक में प्रोग्राम का आयोजन

जौनपुर/उत्तर प्रदेश: रोगियों को मुफ़्त रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फ्रण्ट (ब्लड डोनेट ग्रुप) का आज अल फ़लाह फ्रण्ट शाहगंज यूनिट की ओर से अनीता हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक में शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

प्रोग्राम में अल फ़लाह फ्रण्ट के अध्यक्ष एंड ब्लड डोनेट ग्रुप के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि ब्लड की कमी की वजह से किसी को अपनी जान से हाथ न धोना पड़े, इसी मक़सद के लिये हम काम कर रहे हैं.

उन्होंन आगे कहा कि आज इस प्रोग्राम में हम सब यह निश्चय करें कि जब भी किसी भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म, जाति का हो, अगर उसे आपकी सहायता की आवश्यकता है, खून की ज़रूरत है तो हम उसकी मदद करेंगे.

इस अवसर पर अल फ़लाह फ्रण्ट शाहगंज यूनिट के यासिर पठान और मुहम्मद इस्माईल को रक्तदान के मैदान में और अल फ़लाह फ्रण्ट के लिये बेहतरीन कार्य करने पर अवार्ड से नवाज़ा गया.

प्रोग्राम का संचालन अनीता हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ. अभिषेक रावत ने किया.

इससे पहले ज़ाकिर हुसैन के शाहगंज आगमन पर अल फ़लाह फ्रण्ट कार्यकर्ताओं ने फूल माले से ज़बरदस्त इस्तेक़बाल किया.

प्रोग्राम के बाद अल फ़लाह फ्रण्ट के मुहम्मद नासिर, अकसम सिकरौरी, हाजी फैसल, मुहम्मद रहीम और मुहम्मद अहमर आदि ने रक्तदान कर भविष्य में ग़रीब रोगियों की जान बचाने कासंकल्प लिया.

बता दें कि प्रोग्राम में बड़ी तादाद में अल फ़लाह फ्रण्ट के कार्यकर्ता एवं अन्य सम्मानित लोग मौजूद थे.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe