Homeदेशलखनऊ में इजराइल और अमेरिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन... लगे मुर्दाबाद के...

लखनऊ में इजराइल और अमेरिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन… लगे मुर्दाबाद के नारे

लखनऊ के ईमाम बाड़ा में प्रदर्शनकारियों ने 'ईरान जिंदाबाद' के नारे लगाए. साथ ही 'अमेरिका मुर्दाबाद' और 'इजराइल मुर्दाबाद' के नारों से अपनी नाराजगी और विरोध जाहिर किया.

Iran- Israel War Update: लखनऊ के ईमाम बाड़ा में बीते शाम अमेरिका और इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व शिया धर्मगुरु मौलाना यासुब अब्बास के द्वारा किया गया. प्रदर्शन में अमेरिका और इजराइल के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए.

इजराइल ने किया था ईरान पर हमला

बता दें कि इजराइल ने 13 जून को ईरान पर हवाई हमला किया था, जिसमें कई ईरानी मारे गए थे. इजराइली हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए इजराइल पर कई मिसाईल हमले किए.

अमेरिका ने भी ईरान पर किया हमला

इजराइल ने ईरान के प्रमुख परमाणु केंद्रों और सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें कई साइंटिस्ट और सैन्य अधिकारी मारे गए थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच जंग का ऐलान हो गया था. वहीं इसी बीच अमेरिका ने भी ईरान पर हमला कर दिया था.

दुनिया भर में इजराइली और अमेरिकी हमले की निंदा

इजराइल और अमेरिका के इस हमले का विरोध दुनिया की कई देशों और वहां के लोगो ने किया था, भारत में भी इसका विरोध किया गया था और हमले की निंदा की गई थी. इसी बीच इजराइल और ईरान के बीच हुए सीजफायर के बाद लखनऊ के ईमाम बाड़ा में भारी संख्या में कल शाम इजराइल और अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

‘अमेरिका मुर्दाबाद’ और ‘इजराइल मुर्दाबाद’ के लगे नारे

इस विरोध प्रदर्शन में शिया धर्मगुरु मौलाना यासुब अब्बास समेत अनेक शिया उलेमा, छात्र और आम जनता ने हिस्सा लिया. जहां प्रदर्शनकारियों ने ‘ईरान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. साथ ही ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ और ‘इजराइल मुर्दाबाद’ के नारों से अपनी नाराजगी और विरोध जाहिर किया. इसके साथ ही इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पोस्टर भी जलाए.

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सीजफायर के बाद भी अमेरिका या इजराइल, ईरान के खिलाफ कोई कदम उठाता है तो इसकी कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी.

‘अमेरिका ने दबाव बनाकर सीजफायर का ऐलान करवाया’

वहीं मौलाना यासुब अब्बास ने कहा कि ईरान ने इजराइल के ऊपर भारी दबाव बनाया था, इसलिए अमेरिका ने दबाव बनाकर सीजफायर का ऐलान करवाया है. साथ ही भारत सरकार की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि भारत सरकार ने इस संघर्ष को शांति से सुलझाने की पूरी कोशिश की है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe