जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी मुठभेड़ में भारतीय जवान मुदासिर अहमद शेख़ शहीद हो गए. उन्होंने 3 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया, पर अफसोस लोगों की जान बचाने वाला जवान खुद शहीद हो गया. भारत का लाल और जम्मू-कश्मीर के जवान मुदासिर अहमद शेख़ के पिता मकसूद अहमद शेख ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर फख्र है, जिसने सैकड़ों लोगों की जान बचाई और खुद शहीद हो गया.
‘मुझे बताया गया है कि मेरे बेटे के बलिदान ने कम से कम 1,000 लोगों की जान बचाई है और मुझे उस पर बहुत गर्व है. हमारी पूरी बिरादरी को उन पर गर्व है.’ ये शब्द जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी मोहम्मद मुदासिर शेख के पिता मकसूद अहमद शेख के हैं. मोहम्मद मुदासिर शेख ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रीरी गांव में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी थी.
जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान ‘मुदासिर अहमद शेख’ बारामुला में आतंकियों से हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए। मुदासिर के वालिद मकसूद अहमद शेख़ ने कहा बेटे पर फ़ख्र है…#JammuAndKashmir pic.twitter.com/K562KwHb6a
— Mohd. Irshad Alam / محمد ارشاد عالم (@MIAlam1981) May 26, 2022
आवाज-द वॉयस रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ में तीन खूंखार पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. इसके अलावा, जम्मू के राजौरी के रणजीत सिंह के रूप में पहचाना गया एक नागरिक भी बारामूला जिले के क्रीरी में नजीबाथ चौराहे पर पुलिस और आतंकवादियों के बीच आकस्मिक मुठभेड़ में मारा गया.
मकसूद शेख ने मीडिया से बात की, क्योंकि उनके बेटे के शव को उनके सहयोगियों के अंतिम सम्मान देने के लिए बारामूला पुलिस लाइन लाया जा रहा था. उन्होंने कहा, ‘मैं खुश और गौरवान्वित हूं कि मेरा बेटा उन आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गया, जो निर्दोष लोगों को मारने आए थे.’
मुदासिर अहमद शेख़…यही नाम था जो अमर हो गया।
बारामूला में 3 पाक आतंकी मारे गए,ऑपरेशन में J&K पुलिस के जवान मुदासिर शहीद हो गए।पिता ने कहा-जानता था बेटा लौटेगा नहीं,मुझे गर्व है उस पर।
आगे से क़ौम के नाम पर किसी को बुरा कहने से पहले सोचिएगा।क्योंकि सभी का खून शामिल है… pic.twitter.com/uiCF8B7QG0
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) May 26, 2022
अपने बेटे की शहादत पर मकसूद शेख की प्रतिक्रिया का वीडियो कई पत्रकारों ने ट्विटर पर साझा किया है.