Qatar Bids Host 2036 Olympic Games: कतर (Qatar) 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगा रहा है. अधिकारियों ने आज यानी कि मंगलवार, 22 जुलाई को बताया कि कतर अपनी ऊर्जा-निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए एक और प्रमुख खेल आयोजन पर अपनी नज़रें गड़ाए हुए है.
बता दें कि खाड़ी देशों के सबसे छोटे और सबसे धनी देशों में से एक कतर इससे पहले साल 2022 में फीफा विश्व कप की मेजबानी कर चुका है.
कतर के प्रधानमंत्री ने मेजबानी पर क्या कहा?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने कहा कि यदि कतर को 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए चुना जाता है, कतर मिडिल ईस्ट और उत्तरी अफ्रीका में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला देश बन जाएगा.
‘कतर के लिए एक नया मील का पत्थर’
कतर की आधिकारिक समाचार एजेंसी के हवाले से शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान ने कहा कि 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए कतर ओलंपिक समिति (QOC) द्वारा पेश आधिकारिक बोली कतर के लिए एक नया मील का पत्थर है.
प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद ने कहा कि ओलंपिक और पैरालंपिक के मेजबानी की बोली कतर के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों, विशेष रूप से फीफा विश्व कप कतर 2022 की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के ट्रैक रिकॉर्ड पर आधारित है.
ऐसे होती है ओलंपिक खेलों की मेजबानी
बता दें कि ओलंपिक खेलों का आयोजन हर सीजन में महाद्वीपों के अनुसार किया जाता है. साल 2028 और 2032 के ओलंपिक खेलों का आयोजन उत्तरी अमेरिका और ओशिनिया में होना तय है. इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि 2036 के ओलंपिक खेल एशिया में या अफ्रीका में आयोजित किए जाएंगे, जो पहली बार होगा.
रिपोर्टों के मुताबिक, 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली लगाने वाले अन्य देशों में भारत, सऊदी अरब, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया शामिल हैं.