स्वीडन के बाद डेनमार्क में भी पवित्र क़ुरआन को जलाया गया

स्वीडन में मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ पवित्र क़ुरआन को जलाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि डेनमार्क में भी ऐसा ही मामला सामने आया है.

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में दक्षिणपंथी नेता रासमस पलुदान ने तुर्की के दूतावास के बाहर कुरान ए पाक को जला दिया, आपको बता दें कि स्वीडन में भी इसी शख्स ने पवित्र क़ुरआन को जलाया था.

जर्नो मिरर की खबर के अनुसार, इस हरकत को करने वाले पलुदान के पास स्वीडन और डेनमार्क दोनों देशों की नागरिकता है. इसलिए उसने डेनमार्क में जुमे के दिन एक मस्जिद के सामने जाकर पवित्र क़ुरआन को जला दिया. इस घटना को जब वह अंजाम दे रहा था तो उस वक्त वहां पर पुलिस भी मौजुद थी.

यह शख्स यहीं नहीं रुका इसके बाद गाड़ी में बैठकर तुर्की के दूतावास के बाहर पहुंचा तथा वहां भी उसने इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया.

इस नाकाबिले बर्दाश्त हरकत को करने वाले पलुदान ने कहा, जब तक तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन स्वीडन को नाटो में शामिल होने का समर्थन नहीं करेंगे तब तक वह हर जुमे को दोपहर 2 बजे पवित्र क़ुरआन को जलाएगा.

इस घटना के विरोध में तुर्की समेत पाकिस्तान, इराक, मलेशिया और लेबनान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं तथा आरोपी के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग हो रही है.

spot_img
1,708FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe