Barmer Mosque Fire: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक मस्जिद में आग लगने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. आग के इस घटना में मस्जिद के अंदर रखी कई कुरान शरीफ के भी जलने की खबर है. घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने आग की घटना के बाद कई तरह के आरोप लगाए हैं.
जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन
घटना के बाद बाड़मेर SP नरेंद्र सिंह मीना मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली. जहां एसपी मीना ने समुदाय के लोगों को तत्काल कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया. इसके बाद एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीमों का गठन किया गया. साथ ही एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जमा कर लिए हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप
लोकल मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि मस्जिद में आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई है. इस घटना के बाद गुरुवार को मस्जिद परिसर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी.बता दें कि बुधवार देर रात को ही पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ शुरू दी है.
आग लगने की कारणों की हो रही है जांच
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. हालात को कंट्रोल किया जा चुका है. अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि वह लगातार माहौल पर नजर बनाए हुए है और इलाके के जिम्मेदारान से बातचीत की है, ताकि माहौल को शांत किया जा सके. प्रशासन का कहना है कि वह आग लगने की कारणों की जांच कर रही है.