Rajasthan: गौरक्षा के नाम पर अक्सर बेगुनाह मुसलमानों पर हमले किए जा रहे हैं. ज्यादातर ऐसी घटनाएं बीजेपी शासित प्रदेशों से सामने आती है. एक ऐसा ही मामला राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले से सामने आया है. यहां 32 साल के मुस्लिम पशु व्यापारी शेरू सुसाड़िया की गौ तस्करी के शक में गौ रक्षकों ने बेरहमी से पीट- पीटकर हत्या कर दी. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है…
पांच आरोपी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह घटना पिछले हफ्ते हुई थी. भीलवाड़ा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन धाराओं में हत्या की कोशिश, जानबूझकर चोट पहुंचाना, गलत तरीके से रोकना, जबरन वसूली और गैरकानूनी भीड़ लगाना शामिल है.
क्या है पूरा मामला?
मृतक के चचेरे भाई मंज़ूर पेमला ने FIR में बताया कि शेरू सुसाड़िया और उनके साथी 34 वर्षीय मोहतसिन डोल ने 16 सितंबर को भीलवाड़ा के लांबिया पशु मेले से एक सांड खरीदा था और पिकअप ट्रक से घर लौट रहे थे. करीब रात के 3 बजे एक सिल्वर रंग की कैंपर गाड़ी उनका पीछा करने लगी. उस गाड़ी ने उनके ट्रक को ओवरटेक कर रास्ता रोक दिया. कुछ देर बाद कई बाइक सवार लोग भी वहां पहुंच गए.
गौ रक्षकों ने शेरू सुसाड़िया और मोहतसिन डोल को गाड़ी से घसीटकर बाहर निकाला और उन पर हमला किया, यह आरोप लगाते हुए कि वे सांड को मारने के लिए लेकर जा रहे हैं.
रसीद और अन्य कागज़ात दिखाने के बावजूद बेरहमी से पिटाई
हालांकि दोनों ने सांड खरीदने का रसीद और अन्य कागज़ात दिखाए, लेकिन हमलावरों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. मोहतसिन डोल किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे, लेकिन शेरू सुसाड़िया हमलावरों के बीच फंस गए.
परिवार से 50,000 रूपए की फिरौती मांगी
मृतक के चचेरे भाई मंज़ूर पेमला ने शिकायत में कहा कि उन्होंने शेरू पर हमला किया और उसके पास से 36,000 रूपए छीन लिए. करीब 3:30 बजे आरोपी कुणाल ने शेरू के फोन से मुझे कॉल किया और कहा कि अगर शेरू को ज़िंदा देखना है और पुलिस कार्रवाई से बचना है, तो 50,000 रूपए लेकर आओ या किसी को पैसे लेकर भेजो. इसके बाद शेरू का फोन बंद हो गया, जिससे उनके घर वाले परेशान हो गए.
घटना के तीन दिन बाद शेरू की हुई मौत
मंज़ूर ने आगे बताया कि करीब दोपहर 3 बजे हमें बनेड़ा पुलिस स्टेशन से फोन आया कि शेरू को भीलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर में गंभीर चोटें थीं. गंभीर रूप से घायल शेरू ने तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 19 सितंबर को दम तोड़ दिया.

