Rajasthan: राजस्थान के अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रावला मंडी इलाके में नशे के खिलाफ अभियान चलाने पर भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश खन्ना पर जानलेवा हमला किया गया. राकेश खन्ना पर बदमाशों ने मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हमले के बाद उन्हें अस्पाल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना पर भीम आर्मी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे समाज की जागरूकता और नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई पर हमला है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, राकेश खन्ना ने बताया कि वह धान मंडी से अपने घर जा रहा था. जब वह धान मंडी के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो वार्ड नंबर 5 के करीब 8-10 युवक आए और अचानक उस पर लाठियों से हमला कर दिया.
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा?
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश खन्ना जी पर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ने के कारण नशा तस्करों ने जानलेवा हमला किया.
‘नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई पर हमला’
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे समाज की जागरूकता और नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई पर हमला है. यह साफ है कि नशा और नशा तस्करी पुलिस की मिलीभगत से ही पनप रही है.
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आगे राजस्थान सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी करे और इस अपराध में संलिप्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे. समाज में नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले हर साहसी व्यक्ति की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.
क्या है पूरा मामला, क्यों हुआ हमला?
बता दें कि रावला में खुलेआम नशे का कारोबार हो रहा है. इसे रोकने के लिए राकेश खन्ना ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर रावला के वार्ड नंबर 5 में एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत वे नशा बेचने और खरीदने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर रहे थे. रिकी खन्ना का कहना है कि इसी वजह से नाराज होकर वार्ड नंबर 5 के 8 से 10 युवकों ने उन पर हमला कर दिया.

