HomeदेशRajasthan: BJP जिस सीट पर कम मार्जिन से जीती थी, वहां मुस्लिम...

Rajasthan: BJP जिस सीट पर कम मार्जिन से जीती थी, वहां मुस्लिम वोट काटने का दबाव, BLO ने कहा- आत्महत्या कर लूंगा

सरकारी स्कूल के शिक्षक और बूथ लेवल अधिकारी (BLO) कीर्ति कुमार ने कहा कि उन पर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद पब्लिश हुई ड्राफ्ट लिस्ट से अपने बूथ के लगभग 40 परसेंट वोटर्स के नाम हटाने का दबाव डाला जा रहा है.

Rajasthan: जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट (Hawa Mahal assembly constituency) में एक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) ने आरोप लगाया है कि उस पर मतदाता सूची से सैकड़ों वोटरों के नाम हटाने का दबाव डाला जा रहा है, जिनमें ज्यादातर मुसलमान हैं. BLO कीर्ति कुमार ने दबाव से परेशान होकर कहा कि मैं कलेक्टर ऑफिस जाकर खुदकुशी कर लूंगा. BLO का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुस्लिम वोटर्स के नाम काटने का दबाव

सरकारी स्कूल के शिक्षक और बूथ लेवल अधिकारी (BLO) कीर्ति कुमार ने कहा कि उन पर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद पब्लिश हुई ड्राफ्ट लिस्ट से अपने बूथ के लगभग 40 परसेंट वोटर्स के नाम हटाने का दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये आपत्तियां खास तौर पर मुस्लिम मतदाताओं को निशाना बना रही हैं, जबकि वह सभी मतदाताओं का पहले ही सत्यापन कर चुके हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप में कीर्ति कुमार फोन पर चिल्लाते हुए कहते सुने जा सकते हैं कि मैं कलेक्टर ऑफिस जाकर वहीं आत्महत्या कर लूंगा.

फोन पर आगे वो बीजेपी पार्षद सुरेश सैनी से कहते हैं कि शायद मुझे पूरी बस्ती के ही वोटरों के नाम हटा देने चाहिए. इससे आपको और महाराज को चुनाव आसानी से जीतने में मदद मिल जाएगी. महाराज का मतलब बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य से है, जिन्हें स्थानीय लोग “महाराज” कहते है.

गौरतलब है कि हवा महल एक मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र है, जहां से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने 2023 के विधानसभा चुनाव में मात्र 974 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य जयपुर के दक्षिणमुखीजी बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी हैं. ये मुसलमानों पर विवादित बयान देकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.

SIR के दौरान तीन BLO की मौत

बता दें कि राजस्थान में काम के दबाव और SIR के तरीके, जैसे ऐप में गड़बड़ी और अपर्याप्त ट्रेनिंग, को लेकर लगे आरोपों के बीच कम से कम तीन BLO की मौत हो गई है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,900SubscribersSubscribe