रामपुर/उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान पिछले दो वर्षों से अधिक समय से कई मामलों में सीतापुर की जेल में बंद हैं. उनके समर्थक लगातार उनकी रिहाई को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं. मगर इन सबके बीच हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले विक्की राज नामक शख्स ने आज़म खान की जल्द रिहाई को लेकर रमजान माह में शुक्रवार को रोजा रखा.
बता दें कि इससे पहले विक्की राज अपने घर में बने मंदिर में भगवान की मूर्ति के साथ आज़म खान की तस्वीर को रखकर पूजा भी कर चुके हैं.
यूपी तक खबर के अनुसार, विक्की राज के मुताबिक, ‘मैं दलित समाज से हूं और मैंने पिछले साल आज़म खान साहब की रिहाई के लिए अलविदा का रोजा रखा था और इस बार भी अलविदा के दिन मैंने रोजा रखा. आज़म खान साहब की रिहाई के लिए दुआ करी है और पूरा दिन जैसे मुस्लिम समाज रोजा रखता है, भूखा प्यासा रहता है, वैसे ही मैंने रोजा रखा है. अपने मालिक से, अपने अल्लाह से ये दुआ मांगी है कि आज़म खान साहब की जल्द रिहाई हो, क्योंकि रमजान का पाक मुकद्दस महीना चल रहा है. इसलिए मैंने अलविदा का दिन चुना.’
विक्की ने आगे कहा, ‘अल्लाह उनकी (आजम खान) सारी परेशानियां दूर करे, बस मेरी यही दुआ है. मुझ जैसे करोड़ों लोग जो आज़म खान साहब से मोहब्बत करते हैं, उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. अल्लाह उनकी ये दुआ कबूल करे और आजम खान साहब को हमारे बीच में लेकर आए.’