Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. रेप की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची नाबालिग मुस्लिम पीड़िता से दारोगा गंदे- गंदे मैसेज कर गलत कामों की डिमांड करने लगा. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है…
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र का है, जहां मुस्लिम नाबालिग लड़की रेप की शिकायत करने थाना पहुंची थी. यहां मिलक थाना के दारोगा ने पूछताछ के बहाने पीड़िता से नंबर लिया और रात को गंदे- गंदे मैसेज करने लगा. जब इस घटना की शिकायत पीड़िता ने दर्ज कराई तो मिलक थाना क्षेत्र का सिपाही सरफराज पीड़िता के घर पहुंचा और फोन छीनकर नंबर और मैसेज डिलिट कर दिया.
‘दारोगा उदय वीर सिंह रात को गंदे- गेंदे मैसेज करने लगा’
पीड़िता ने बताया कि मेरे साथ गलत काम हुआ था. इसकी शिकायत दर्ज कराने गए थे, जहां मिलक थाना क्षेत्र के दारोगा उदय वीर सिंह ने उन्हें बुलाया. इसके बाद पूछताछ की बात करते हुए नंबर लिया. इसके बाद दारोगा उदय वीर सिंह रात को गंदे- गेंदे मैसेज और वीडियो कॉल करने लगा.
मुस्लिम नाबालिग से रेप हुआ,शिकायत करने थाने गई तो दारोगा ने कहा मेरे साथ भी करो#रामपुर जिला,मिलक थाना
दारोगा उदय वीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने रेप की शिकायत करने अपनी मां के साथ पहुंची नाबालिग का नम्बर लिया मुकदमा लिखने के लिए सेक्स की डिमांड करने लगा @Uppolice @UPPViralCheck pic.twitter.com/UQ2XOAjygS— Osama Razvi, اسامہ ریزوی (@razvi_osama) July 16, 2025
पीड़िता ने आगे कहा कि सुबह इसके बारे में मैने अपनी अम्मी को बताया. इसके बाद हम शिकायत दर्ज कराने रामपुर गए. जब इसके बारे में मिलक थाने को पता चला तो सिपाही सरफराज मेरे घर आया. इसके बाद उसने मेरा फोन छीन कर सारे मैसेज डिलिट कर दिए. हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
‘सब कुछ सही कर दूंगा बस एक रात…’
पीड़िता की मां ने इस मामले की शिकायत डीआईजी मुरादाबाद से की है. पीड़िता की मां ने कहा कि दारोगा उदय वीर सिंह ने मेरी बेटी को कॉल कर कहा कि जैसे तुमने उन लोगों से गलत काम करवाया है वौसे ही मेरे साथ करोगे तो मैं तुम्हारा मकदमा लिख दूंगा. सब कुछ सही कर दूंगा तू बस एक रात मेरे साथ मेरे साथ सो जा. यह सुनते ही मेरी बेटी ने कॉल कट कर दिया. इसके बाद दारोगा बार- बार कॉल करने लगा. साथ ही गंदे- गंदे मौसेज करने लगा.
रामपुर पुलिस ने क्या कहा?
रामपुर पुलिस ने इस मामले पर कहा कि पीड़िता की शिकायत की प्रारम्भिक जांच मिलक थाना के क्षेत्राधिकारी द्वारा की गयी, जांच पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा उ0नि0 उदयवीर सिंह एवं आरक्षी सरफराज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया. इस संबंध में आगे की जांच जारी है.