Rampur, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर थाना सिविल लाइंस इलाके में नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांवडिया रोड पर स्थित सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाया. इस दौरान नगर पालिका की टीम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 20 से अधिक अवैध रूप से बनी दुकानों और एक मकान को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. इन लोगों ने सरकारी संपत्ति पर अपनी दुकानें बनाकर कारोबार करना शुरू कर दिया था.
प्रशासन ने दिया था नोटिस
प्रशासन की इस कार्रवाई से पहले अवैध रूप से कब्जा किए गए लोगों को नोटिस जारी किए गए थे और उन्हें दुकानें खाली करने का निर्देश दिया गया था. ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकान से सामान सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. इसके बाद नगर पालिका की टीम ने बुलडोजर की मदद से कार्रवाई शुरू की और कब्जा की गई भूमि को खाली कराया गया.
पुलिस प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
रामपुर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि रामपुर के जिलाधिकारी जोगेन्द्र सिंह के निर्देश में यह कार्रवाई की जा रही है. हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जिन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
‘अवैध कब्जा नहीं हटाया तो लगेगा जुर्माना’
विद्यासागर मिश्र ने आगे कहा कि मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि जो लोग अब भी सरकारी जमीन पर कब्जा किए बैठे हैं, वे खुद ही खाली दें, नहीं तो प्रशासन द्वारा बलपूर्वक कब्जा हटाया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा.
बता दें कि पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

