Homeस्पोर्ट्सRCB ने चेज किया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर, कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड......

RCB ने चेज किया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर, कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड… लखनऊ को हराकर टॉप-2 में पहुंची बेंगलुरु

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर बनाया. हालांकि बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने इस स्कोर को छोटा कर दिया.

RCB Vs LSG: IPL के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर टॉप- 2 में अपनी जगह पक्की कर ली. बेंगलुरु ने इस मैच में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी लखनऊ की टीम ने 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. हालांकि बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने इस स्कोर को छोटा कर दिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर बनाया. लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 37 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली.

ऋषभ पंत का तूफानी शतक

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मात्र 54 गेंदों में शतक जड़ दिया. पंत ने 61 गेंदों में 118 रनों की तूफानी पारी खेली. पंच ने अपनी पारी में 11 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के लगाए.

बेंगलुरु की तेज शुरूआत

लखनऊ के 228 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने भी तेज शुरूआत की. बेंगलुरु को पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा. सॉल्ट 61 रनों के स्कोर पर 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए.

कोहली का आक्रमक रूप

वहीं दूसरे छोर पर विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार आक्रामक होकर खेलते रहे. कोहली ने 30 गेंदों में 54 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसी बीच बेंगलुरु की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई. बेंगलुरु के दो विकेट लगातार गिर गए.

जितेश और मयंक का तूफान

हालांकि कप्तान जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि तेजतर्रार पारी खेलते हुए टीम को जीत भी दिला दी. जितेश ने मात्र 33 गेंदों में 85 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं मयंक अग्रवाल ने 23 गेंदों में 41 रन बनाएं.

विराट कोहली ने बनाया यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड

विराट कोहली ने लखनऊ के खिलाफ फिफ्टी लगाते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए. कोहली एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 600 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने पांच सीजन (2013, 2016, 2023, 2024 और 2025) में 600+ का स्कोर बनाया है.

इसके अलावा कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. कोहली ने अबतक आईपीएल के 266 मैचों में 63 अर्धशतक लगाए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe