अमेठी /उत्तर प्रदेश: डॉ. अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी जनपद अमेठी के कुशल नेतृत्व में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत कार्यरत ऐसे श्रमिक जिन्हें योजना के तहत 90 दिन का कार्य पूर्ण प्राप्त कराया जा चुका है, उनका श्रम विभाग में पंजीकरण विकास खंडों अथवा सीएचसी पर विशेष अभियान लगाकर पंजीकरण कराया जा रहा है.
वर्तमान में यह अभियान 1 अप्रैल 2022 से संचालित है जिसमें अब तक कुल 1733 श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराया जा चुका है जिसमें विकासखंड वार स्थिति निम्न वत है.
अमेठी में 208, गौरीगंज में 36, जगदीशपुर में 160, जामो में 49, तिलोई में 88, बहादुरपुर में 56, भेतुआ में 192, भादर में 176, मुसाफिरखाना में 158, शुकुल बाजार में 314, रायगढ़ में 215, संग्रामपुर में 37 एवं सिंहपुर में 44 ऐसे मनरेगा श्रमिक जिनको 90 दिवस का रोजगार योजना के तहत उपलब्ध कराया जा चुका है. उनका पंजीकरण श्रम विभाग में डॉ अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में अब तक कराया जा चुका है.
कल दिनांक 11 अप्रैल 2022 को इस संबंध में उपायुक्त श्रम एवं रोजगार जनपद अमेठी, समस्त खंड विकास अधिकारियों व सहायक श्रम आयुक्त अमेठी के साथ बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि माह के अंत तक समस्त विकासखंड युद्ध स्तर पर लगकर कम से कम 5000 श्रमिकों का पंजीकरण श्रम विभाग में कराना सुनिश्चित करें.
इस हेतु व स्विफ्ट कार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं एवं सीएससी ऑपरेटरों की तैनाती अधिक से अधिक करवाएं.