Bihar: देशभर में मुस्लिमों के खिलाफ नफरती बयानबाजी या मुस्लिम संपत्तियों का नुकसान करना आम हो गया है. कभी सरकार अवैध बताकर मुस्लिमों के इबादतगाहों मस्जिदों, ईदगाहों, दरगाहों और कब्रिस्तानों पर बुलडोजर चलाती है तो कभी हिंदूवादी भीड़ मस्जिदों या फिर कब्रिस्तानों के गेट और दीवारों को तोड़ देते हैं. ठीक इसी प्रकार का एक मामला बिहार की राजधानी पटना से आया है, जहां होलिका दहन की देर रात्रि को कब्रिस्तान के दो गेट और चार दिवारी को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. आईए यहां जानते हैं पूरा मामला क्या है और कहां का है..
पूरा मामला यह है..
घटना बिहार की राजधानी पटना के आईआईटी थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव की है. जहां होलिका दहन की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने कुंजवा गांव के कब्रिस्तान के दो गेट और चार दिवारी को तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई.
पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही है
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय और जिला पुलिस प्रशासन की टीम दलबल के साथ पहुंची. पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस भी घटना स्थल पर पहुंचे. जहां सिटी एसपी सरथ ने पंचायत के मुखिया अमित कुमार के साथ मिलकर दोनों समुदाय के लोगों को समाझाया. जहां काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि शांति समझौते के बाद भी पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही है.
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो पंचायत के मुखिया अमित कुमार के जरिए कब्रिस्तान के तोड़े गए दो गेट की मरम्मत की जा रही है साथ ही चारदिवारी को भी बनाया जा रहा है.