Homeधर्मSaudi Arabia: मक्का की ग्रैंड मस्जिद में लगा 'AI फतवा रोबोट', अकीदतमंतों...

Saudi Arabia: मक्का की ग्रैंड मस्जिद में लगा ‘AI फतवा रोबोट’, अकीदतमंतों के हर सवालों का देगा जवाब

AI Fatwa Robot In Saudi Arabia: सउदी सरकार के इस पहल का मकसद हज, उमराह के लिए आने वाले दुनिया भर के अकीदतमंतो लोगों के अनुभव को बेहतर बनाना है.

AI Fatwa Robot In Saudi Arabia: सऊदी अरब के मक्का में स्थित इस्लाम के लिए सबसे पाक और खास जगहों में एक ग्रैंड मस्जिद में एआई-संचालित फतवा रोबोट (AI Fatwa Robot) लगाया है. यह रोबोट हज और उमराह में आने वाले अकीदतमंतो के कई सवालों का जवाब देगा. साथ ही उनके सफर के अनुभव को बेहतर बनाएगा. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस रोबोट से अलग-अलग भाषाओं से सवाल पूछ सकते हैं.

‘दुनिया भर के अकीदतमंतो लोगों के अनुभव को बेहतर बनाना’

दोनों पाक मस्जिदों में धार्मिक मामलों के प्रेसीडेंसी के प्रमुख अब्दुल रहमान अल सुदैस ने सउदी अरब में हो रहे स्मार्ट डिजिटल परिवर्तन के हिस्से के रुप में मनारा (बीकन) रोबोट नामक एआई मशीन का उद्घाटन किया. सउदी सरकार के इस पहल का मकसद हज, उमराह के लिए आने वाले दुनिया भर के अकीदतमंतो लोगों के अनुभव को बेहतर बनाना है.

रमजान के पाक महीने में दुनिया भर के लाखों अकीदतमंदो के आने को ध्यान में रखते हुए इस वक्त यह कदम उठाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति ऑफिस ने लाखों अकीदतमंदो की सर्विस के लिए इस्लामी पाक महीने रमजान के दौरान दो पाक मस्जिदों के अंदर मजहबी सवालों के जवाब के लिए जगह बनाने के निर्देश दिए थे. Al Sudais ने इस मनारा रोबोट को एआई आइकन बताया है.

वीडियो कॉल के जरिए टॉप मौलवियों के साथ सीधी बातचीत

बता दें कि इस रोबोट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह इस्लामिक नियमों से जुड़े जवाब आसानी से दे सके. इस रोबोट के जरिए लोग वीडियो कॉल से टॉप मौलवियों के साथ एक सीधी बातचीत कर सकते हैं. हालांकि यह सर्विस तब मौजूद होगी तब रोबोट किसी सवाल का जवाब न दे सके.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe