Rajasthan: हाल के दिनों में मुसलमानों केखिलाफ इतनी नफरत फैलाई जा चुकी है कि इसकी सीधा असर हमें देखने को मिल रहा है. ऐसा माहौल बना दिया गया है कि जहां भी कोई दाढ़ी और टोपी पहना व्यक्ति नजर आता है आसपास बैठे लोग उसे शक की निगाहों से देखने लगते हैं. साथ ही उसके साथ बदतमीजी और मारपीट करना शुरु कर देते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जहां कोई व्यक्ति सफर कर रहा है और उसके साथ मारपीट की गई. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है जहां एक इमाम साहब के साथ ट्रेन में बदतमीजी के साथ- साथ मारपीट भी की गई.
दरअसल इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक दाढ़ी और टोपी वाले व्यक्ति को बुरी तरीके से मारा- पीटा जा रहा है. वीडियो में एक महिला और दो पुरुष उनके साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
कुरआन की तिलावत कर रहे थे तभी किया मारपीट
जब वीडियो सामने आया तो पता चला कि वह व्यक्ति राजस्थान के गंगापुर सिटी के इमाम है. वह चंदे के लिए गुजरात के अंकलेश्वर जा रहे थे. इस दौरान वह सीट में बैठकर कुरआन की तिलावत कर रहे थे. तभी वहां बैठे लोगो ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मारपीट करनी शुरु कर दी.
कल से एक मौलाना की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि उन्हें ट्रेन में गुंडों ने छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर गाली गलौच करते हुए बेरहमी से पीटा जा रहा है, पीड़ित मौलाना के परिवार का कहना है कि वह यात्रा के दौरान कुरान पढ़ रहे थे और अपने मदरसे के लिए चंदा… pic.twitter.com/6IDw4YTicp
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) March 6, 2025
परिवार वालों ने क्या कहा?
न्यूज पोर्टल मकतूब मीडिया से बात करते हुए इमाम साहब के परिवार वालों ने बताया कि कुछ लोग मौलाना के सथ ही ट्रेन में चढ़े थे. उनके सामने मुसलमानों को लेकर भद्दी- भद्दी बातें कर रहे थे. तभी एक महिला ने उनकी ओर इशारा करते हुए उन्हें पाकिस्तानी कहा. इसके बाद बात जब ज्यादा बढ़ गई तो टीटी ने उन्हें दरवाजे पर आने के लिए कहा. जहां दो लड़कों और महिला ने मिलकर मौलाना के साथ बदतमीजी करते हुए थप्पड़ लगाए.