Homeधर्मसऊदी, UAE समेत मिडिल ईस्ट में रखा गया पहला रोजा, भारत में...

सऊदी, UAE समेत मिडिल ईस्ट में रखा गया पहला रोजा, भारत में आज दिखेगा रमजान का चांद

भारत में भी मुसलमान कल रमजान के चांद के नजर का इंतेजार कर रहे थे, लेकिन चांद नजर नहीं आया. अब आज चांद नजर आने की पूरी उम्मीद है.

Ramadan 2025: सउदी अरब, यूएई, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत मिडिल ईस्ट के अन्य देशों में आज यानी कि शनिवार, 1 मार्च को रमजान का पहला रोजा रखा गया. इन देशों में रमजान का चांद कल शुक्रवार की शाम को देखा गया था. इन देशों में पहला रोजा रखने के बाद अब भारत में आज चांद नजर आने की उम्मीद है. इस हिसाब से यदि आज चांद नजर आता है तो कल पहला रोजा रखा जाएगा.

भारत में कल नजर नहीं आया चांद

बता दें कि भारत में भी मुसलमान कल रमजान के चांद के नजर का इंतेजार कर रहे थे, लेकिन चांद नजर नहीं आया. अब आज चांद नजर आने की पूरी उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि सउदी अरब, यूएई समेत मिडिल ईस्ट के देशों के एक दिन बाद ही भारत में चांद नजर आता है और रोजे शुरु होते हैं.

भारत के इन राज्यों में एक दिन पहले होता है रमजान

हालंकि भारत के कश्मीर और केरल जैसे राज्यों में सउदी अरब, यूएई के साथ ही रोजा शुरु होता है. यानी भारत में रोजा शुरु होने से एक दिन पहले ही इन राज्यों के लोग रोजा रखना शुरु करते हैं.

वहीं इसके साथ ही भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी रमजान का चांद नजर नहीं आया इसलिए वहां भी पहला रोजा 2 मार्च से रखे जाने की उम्मीद है.

भारत में कब मनाई जाएगी ईद?

भारत में यदि आज यानी कि 1 मार्च को चांद नजर आता है और 30 रोजे पूरे होते हैं तो 1 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. वहीं यदि 29 रोजे में ही होते हैं तो 31 मार्च को भारत में ईद मनाई जाएगी. शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद-उल-फितर यानी कि ईद मनाई जाती है.

spot_img
1,712FansLike
6,648FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe