Homeधर्ममुस्लिम तंजीमों का वक़्फ़ बिल के विरोध में 13 मार्च को जंतर...

मुस्लिम तंजीमों का वक़्फ़ बिल के विरोध में 13 मार्च को जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन, जानें किसने क्या कहा?

वक़्फ़ बिल के विरोध में आगामी 13 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर में होने वाले विरोध प्रदर्शन पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से लेकर जमाअत इस्लामी हिंद ने क्या- क्या कहा?

Waqf Bill: देशभर के मुस्लिम तंजीमों ने वक़्फ़ बिल के विरोध में आगामी 13 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. विरोध प्रदर्शन का ऐलान सबसे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ ने किया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने एक वीडियो जारी करते हुए तमाम तंजीमों के जिम्मेदार लोगों को शामिल होने की अपील की है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा…

खालिद सैफुल्लाह रहमानी कहा कि मुसलमानों के लिए इस वक्त सबसे बड़ा मसला वक़्फ़ बिल का मसला है. अगर यह बिल मौजूदा हालात में पास हो गया तो हमारी मस्जिदें, मदरसें, दीनी इदारों और तंजीमों को महफूज (सुरक्षित) रखना मश्किल हो जाएगा
खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने आगे कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आगामी 13 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक धरना प्रदर्शन आयोजित कर रहा है. ताकि हम लोकतांत्रिक रुप से अपना नाराजगी का इजहार करें.

जमाअत इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष सलीम इंजीनियर ने कहा..

वहीं जमाअत इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष सलीम इंजीनियर ने कहा कि जंतर मंतर पर बड़ी तादाद में लोग जमा होंगे और अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. सलीम इंजीनियर ने आगे कहा कि सरकार जो वक्फ का बिल लाने की कोशिश कर रही है हमारी निगाह मे वह बहुत ही गलत कदम होगा और देश को बहुत नुकसान पहुंचाने वाला होगा. साथ ही वक्फ की जो बुनियाद है उस बुनियाद को कमजोर करने वाला होगा.

मौलाना अरशद मदनी ने कहा..

जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा, मुसलमानों को अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मदनी ने कहा, ‘हम ऐसा कोई कानून स्वीकार नहीं करेंगे जो शरीयत के खिलाफ हो. मुसलमान हर चीज से समझौता कर सकता है लेकिन अपनी शरीयत से नहीं. यह मुसलमानों के अस्तित्व का नहीं बल्कि उनके अधिकारों का सवाल है. मौजूदा सरकार नए वक्फ संशोधन कानून के जरिए मुसलमानों से वे अधिकार छीन लेना चाहती है, जो उन्हें देश के संविधान ने दिए हैं.

spot_img
1,711FansLike
6,593FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe