Homeदेशबुलंदशहर के सरकारी स्कूल में इफ्तार पार्टी का आयोजन करने पर प्रिंसिपल...

बुलंदशहर के सरकारी स्कूल में इफ्तार पार्टी का आयोजन करने पर प्रिंसिपल इरफाना नकवी हुई सस्पेंड

यह मामला उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर के जनपद में प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया शिकारपुर का है. जहां बीते सोमवार को इफ्तारी पार्टी का आयोजन किया गया था.

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के एक प्राइमरी स्कूल में इफ्तारी का प्रोग्राम आयोजन करने पर स्कूल की प्रिंसिपल इरफाना नकवी को सस्पेंड कर दिया गया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी परमिशन के इफ्तार पार्टी करने की अनुमति दी थी. जहां किसी ने इफ्तार पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर स्कूल की प्रिंसिपल पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. आईए जानते हैं पूरा मामला बुलंदशहर के किस इलाके का है और कब का है…

मामला कब और कहां का?

दरअसल यह घटना उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर के जनपद में प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया शिकारपुर का है. जहां बीते सोमवार को इफ्तारी पार्टी का आयोजन किया गया था. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस इफ्तारी पार्टी में लगभग सैकड़ों की तादाद में लोग जमा हुआ थे. जहां किसी ने इफ्तारी पार्टी का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल इरफाना नकवी को सस्पेंड कर दिया गया.

इरफाना नकवी पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 का उल्लंघन करने का आरोप

इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच कर अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षिका को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. उन्हें निलंबित कर विकास क्षेत्र-शिकारपुर के प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर हवेली से संबद्ध किया गया है.

वहीं इस मामले को लेकर शिकारपुर के खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता ने बताया कि प्रधानाध्यापक इरफाना नकवी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.

spot_img
1,715FansLike
6,521FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe