Homeधर्मजंग शुरु होने के बाद गाजा में दूसरा रमजान, टूटी इमारतों और...

जंग शुरु होने के बाद गाजा में दूसरा रमजान, टूटी इमारतों और सड़कों को सजा रहे हैं लोग

सबसे ज्यादा युद्ध और विनाश का सामना करने वाले गाजा के मुसलमान टूटी हुई सड़कों और दीवारों पर लाइटें लगा कर रमजान की तैयारियों में लग गए हैं.

Gaza Muslims Update: दुनिया भर में कल यानी कि शनिवार, 1 मार्च से रमजान महीना शुरु होने की उम्मीद है. आज शुक्रवार को चांद नजर आ सकता है. वहीं भारत में 2 मार्च से रमजान का महीना शुरु होने की उम्मीद है. एक तरफ जहां दुनिया भर के मुसलमान इस पाक महीने का बेसब्री और खुशी से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पिछले लगभग दो सालों से जंग की मार झेल रहे फिलीस्तीनी भी सभी गमों को भूलाकर रमजान की तैयारियों में लग गए हैं.

गाजा के मुसलमानों में विनाश के बीच एक बेहतर उम्मीद

अब रमजान का महीना शुरु होने में चंद घंटे ही बाकी है. इसलिए तैयारियां भी जोर- शोर से चल रही है. सबसे ज्यादा युद्ध और विनाश का सामना करने वाला गाजा के मुसलमान टूटी हुई सड़कों और दीवारों में लाइटें लगा कर रमजान की तैयारियों में लग गए हैं. इस तैयारियों के देखते हुए वहां के लोगों में विनाश के बीच एक बेहतर उम्मीद नजर आ रही है. गाजा के लोग इन चुनौतियों के बावजूद पवित्र महीने रमजान को बेहतर तरीके से मनाने के लिए तैयार हैं.

हाथों से बने हुए सजावट के सामान का कर रहे हैं इस्तेमाल

गाजा के बच्चे, बड़े सभी लोग हाथों से बने हुए सजावट के सामान सड़कों में लगाकर रमजान की तैयारियां कर रहे हैं. टूटी हुई इमारतों और सड़कों में सजावट करते हुए दिखते लोगों में यह खुशी राहत के संकेत देती है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के एक दुकानदार होसम अल-अजूज ने कहा कि पिछले सालों में रमजान का वक्त सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद होता था, लेकिन इस साल चीज़ें काफ़ी धीमी हो गई हैं.

spot_img
1,712FansLike
6,648FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe