Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा में तेज बारिश के बीच रीवा एयरपोर्ट की दीवार ढह गई. दीवार के ढह जाने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी ने 10 महीने पहले 20 अक्टूबर 2024 को किया था. ढही दीवार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि कुछ दिन से मध्य प्रदेश में रूक- रूक कर लगातार बारिश हो रही है. इसी बीच बीती रात यानी कि शुक्रवार की रात को हुई बारिश में रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री का एक हिस्सा ढह गया. एयरपोर्ट के निर्माण के समय से ही इसके गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवाल उठते आए हैं.
‘BJP सरकार मतलब जमकर भ्रष्टाचार’
इस घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने जमकर अलोचना की. युवा कांग्रेस ने कहा कि देश में गजब तरीके का विकास हो रहा है. वहीं कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 10 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. पहली ही बारिश में रीवा एयरपोर्ट की दीवार गिर गई. BJP सरकार मतलब जमकर भ्रष्टाचार.
‘ये विकास है या दिखावा?’
दीवार के ढहने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर सवाल खड़े रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दस महीने पहले PM ने रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और पहली ही बारिश में दीवार गिर गई. शिलान्यास से पहले सेल्फी, उद्घाटन से पहले भाषण, लेकिन निर्माण से पहले गुणवत्ता जांच कभी नहीं होती. ये विकास है या दिखावा?
10 महीने पहले ही रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया था. अब रीवा एयरपोर्ट की दीवार गिर गई.
कुछ लोग इसे भ्रष्टाचार कहेंगे, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि जब विकास होता है तो थोड़ी लूट खसोट होती है.
हमें थोड़ा सह लेना चाहिए, सरकार है तो थोड़ा लूटेगी ही. इतना तो बनता है. pic.twitter.com/zIxRRzphTh
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 12, 2025
एक यूजर ने कहा कि भाजपा द्वारा पाला हुआ भ्रष्टाचार का राक्षस दिन-ब-दिन भाजपा को ही निगलता जा रहा है. वही एक अन्य यूजर ने इसका वीडियो शेयर करते हए कहा कि इसका जिम्मेवारी कौन लेगा मध्यप्रदेश सरकार या अधिकारी या ठेकेदार.