पाकिस्तान के साथ भारतीय नौसेना के जहाजों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में उडुपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर पाकिस्तान में मौजूद अपने संपर्कों के साथ भारतीय नौसेना के जहाजों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी शेयर करने का आरोप है. आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय रोहित (Rohit) और 37 वर्षीय संतरी (Santri) के रूप में हुई है. ये दोनों उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं.
उडुपी पुलिस ने 20 नवंबर को उडुपी के एक कमरे से दोनों को हिरासत में लिया, इसके बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दोनों कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में करते थे
उडुपी के पुलिस सुपरिटेंडेंट हरिराम शंकर ने कहा कि रोहित पहले कोच्चि शिपयार्ड में काम करता था और छह महीने पहले उडुपी आया था, जबकि संतरी कोच्चि शिपयार्ड में काम करता था. दोनों कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के सब-कॉन्ट्रैक्टर, सुषमा मरीन प्राइवेट लिमिटेड के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर इंसुलेटर के तौर पर काम करते थे.
पिछले 18 महीनों से पाकिस्तान भेज रहे थे जानकारी
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रोहित पिछले 18 महीनों से WhatsApp और Facebook के जरिए इंडियन नेवी के जहाजों के बारे में गैर-कानूनी तरीके से क्लासिफाइड जानकारी शेयर कर रहा था. उडुपी जाने के बाद, उसने कथित तौर पर वहां बन रहे नेवी के जहाजों के बारे में डिटेल्स शेयर करना जारी रखा, जिसमें संतरी से मिली जानकारी भी शामिल थी. दोनों पर भारत की संप्रभुता और इंटरनल सिक्योरिटी को खतरे में डालने का आरोप है.
उडुपी कोचीन शिपयार्ड के सीईओ ने 19 नवंबर को मालपे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया. असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हर्षा प्रियंवदा और PSI डी. अनिल कुमार की अगुवाई में टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने और क्या बताया?
SP शंकर ने कहा कि रोहित मुख्य आरोपी लगता है, जिसे क्लासिफाइड जानकारी शेयर करने के लिए कई बार पैसे मिले थे. पुलिस 22 नवंबर को दोनों की कस्टडी लेने का प्लान बना रही है और दूसरे लोगों से उनके लिंक की जांच कर रही है. जिस कंपनी ने उन्हें काम पर रखा था, उससे भी पूछताछ की जाएगी, और आने वाले दिनों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों के भी जांच में शामिल होने की उम्मीद है.

