DK Shivakumar On RSS Anthem Controversy: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने RSS का प्रार्थना गीत गाने के बाद आज यानी कि मंगलवार, 26 अगस्त को फिर से सफाई दी है. डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरा इरादा कभी भी RSS की तारीफ करने का नहीं था. बीजेपी ने मुझे तिहाड़ जेल में डालकर परेशान किया था. अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं.
‘गांधी परिवार मेरे लिए भगवान, मैं उनका भक्त’
कांग्रेस नेता डीके शिवाकुमार ने कहा कि मैं गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दोहराना चाहता हूं. मैं कांग्रेस में पैदा हुआ और कांग्रेस में ही मरूंगा. पूरे देश में यह संदेश देना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस के साथ पूरी तरह समर्पित हूं. गांधी परिवार मेरे लिए भगवान है और मैं उनका भक्त हूं.
‘मैं कोई नया कांग्रेस में शामिल होने वाला व्यक्ति नहीं हूं’
इसके साथ ही डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी की साथ सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा सवाल से परे है. मेरी निष्ठा की कई बार परीक्षा ली जा चुकी है, और मैंने बार-बार यह साबित किया है कि मैं कितना वफादार कांग्रेसी हूं.
मेरे और गांधी परिवार के बीच संबंध वैसे हैं जैसे भक्त और भगवान के बीच होते हैं. RSS गीत को लेकर जो विवाद उठा है, उस पर किसी ने मुझसे कोई सवाल नहीं किया. हाईकमान ने भी मुझसे कुछ नहीं पूछा. मैं छात्र संगठन से ही पार्टी में सक्रिय रहा हूं. मैं कोई नया कांग्रेस में शामिल होने वाला व्यक्ति नहीं हूं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 21 अगस्त को विधानसभा में कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने RSS का प्रार्थना गीत ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ की कुछ पंक्तियां गाईं थी. शिवकुमार की प्रार्थना गीत गाते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई.
इसके बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई कि उनकी कांग्रेस पार्टी से अनबन चल रही है और वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
पहले भी दी थी सफाई
हालांकि इसके बाद 22 अगस्त को डीके शिवकुमार ने इस मामले पर सफाई भी दी थी. जब उनसे विधानसभा के बाहर पूछा गया कि क्या विधानसभा में RSS की वंदना पढ़ना पार्टी छोड़ने की ओर इशारा है क्या… इसपर उन्होंने साफ कहा था कि मैं जन्म से कांग्रेसी हूं. मेरा खून, मेरी जिंदगी, सब कुछ कांग्रेस को समर्पित है. मैं पूरी ताकत से कांग्रेस का नेतृत्व करता रहूंगा.