अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है. इसी बीच अब खबर है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर आ सकते हैं. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने इसकी जानकारी दी. व्लादिमीर पुतिन इसी महीने के आखिर तक भारतीय दौरे पर आ सकते हैं.
‘भारत और रूस के बीच दीर्घकालीन और विशेष रिश्ता’
रूस दौरे पर गए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने कहा कि भारत और रूस के बीच दीर्घकालीन और विशेष रिश्ता है. हम इन रिश्तों को काफी महत्व देते हैं. हमारे बीच उच्चस्तरीय संबंध रहे हैं. इन उच्चस्तरीय वार्ताओं ने संबंधों की मजबूती में काफी योगदान दिया है.
अजित डोभाल ने आगे कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकर हम बहुत उत्साहित और प्रसन्न हैं. मुझे लगता है कि तारीखें भी अब लगभग तय हो गई हैं.
#WATCH | Moscow, Russia: NSA Ajit Doval says, “…We are very excited and delighted to learn about the visit of President Putin to India. I think that the dates are almost finalised now…”
“You have very rightly mentioned that we have a very special relationship, long… pic.twitter.com/BmTsxTNIlN
— ANI (@ANI) August 7, 2025
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दौरा ऐसे समय पर होने की बात चल रही है, जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर तनाव चल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगया था. इसके बाद हाल ही में ट्रम्प ने ऐलान किया कि भारत को एक्स्ट्रा 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा. यानि कि कुल 50% टैरिफ देना होगा.
बता दें कि भारत पर 25% टैरिफ आज यानी कि 7 अगस्त को लागू हो गया है. वहीं 25% एक्स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा.
पीएम मोदी ने एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने पर क्या कहा?
अमेरिका द्वारा एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा.
पीएम मोदी ने अमेरिका के एक्स्ट्रा 25% टैरिफ का जिक्र किए बिना ही कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई- बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा.
‘व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है.