Salman Khan Owner Of ISPL Team बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान फिल्मों के साथ- साथ क्रिकेट की और कदम बढ़ा रहे हैं. सलमान खान ने अब क्रिकेट लीग की एक फ्रेंचाइजी खरीद ली है. इससे सलमान खान के फैंस और क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सलमान खान के फ्रेंचाइजी खरीदने की जानकारी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) और सलमान खान ने खुद दी है.
सलमान खान अब टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग- इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे.
‘स्वागत नहीं करोगे दिल्ली के ओनर का’
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आईएसपीएल (ISPL) के साथ सड़क से स्टेडियम तक क्रिकेट की इस यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा खुश हूं. वहीं इस वीडियो में लिखा है- ‘स्वागत नहीं करोगे दिल्ली के ओनर का.’
View this post on Instagram
‘दिल्ली को मिल गया सुपर स्टार ऑनर’
वहीं टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग- इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) ने भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली की टीम को मिल गया है उनका सुपर स्टार ऑनर.
Lights, camera, cricket! 🎬🏏
Delhi ki team ko mil gaya hai unka superstar owner 🤩🔥#ISPLT10 #Street2Stadium #NewT10Era #Season3 #ZindagiBadalLo #ISPL #DikhaApnaGame pic.twitter.com/FvHVTrtEms
— ISPL (@ispl_t10) June 25, 2025
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा था कि दिल्ली की गद्दी है अभी खाली….क्या लगता है कौन बनेगा दिल्ली की टीम का सरताज..
‘मैं हमेशा इस खेल को लेकर जुनूनी रहा’
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दिल्ली की फ्रेंचाइजी खरीदने के बाद बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने कहा कि क्रिकेट हर भारतीय गली की धड़कन है और जब वही एनर्जी स्टेडियम तक पहुंचती है, तो आईएसपीएल जैसी लीग जन्म लेती है. मैं हमेशा इस खेल को लेकर जुनूनी रहा हूं और आईएसपीएल से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है. ये लीग न सिर्फ ग्राउंड लेवल के क्रिकेट को बढ़ावा देती है, बल्कि टैलेंटेड खिलाड़ियों को एक पावरफुल प्लेटफॉर्म भी देती है. ये तो बस शुरुआत है. सीजन 3 के साथ दर्शकों को हमारी टीम के बारे में और जानने को मिलेगा और उनसे एक गहरा कनेक्शन बनेगा.