Mustafabad News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते कल यानी कि सोमवार, 27 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम करने का ऐलान किया. योगी आदित्यनाथ ने खुले मंच से ऐलान करते हुए कहा कि मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम किया जाएगा. सीएम योगी के इस फैसले के बाद प्रदेश में सियासी हंगामा मच गया है. समाजवादी पार्टी के मुस्लिम प्रवक्ता फखरुल हसन ने योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी नाम बदलने की राजनीति कर रही है.
मुस्तफाबाद का नाम बदलने पर भड़के सपा प्रवक्ता
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने योगी आदित्यनाथ के नाम बदलने के ऐलान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नाम बदलने की राजनीति करती रहे, लेकिन समाजवादी पार्टी समझती है कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सरकार बदलने जा रहा है.
‘बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह विफल’
फखरुल हसन ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार है जो कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह विफल है. यह सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही, सुरक्षा नहीं दे पा रही. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यह सरकार नौजवानों और किसानों पर लाठी चलवा रही है.
‘CM योगी ने कहा- पहले पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री में जाता था’
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हमारी डबल इंजन की सरकार है. हम प्रमुख धर्मस्थलों का पुनरुद्धार कर रहे हैं, नहीं तो पहले पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री में जाता था. हमने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया, फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया, अब मुस्तफाबाद का नाम भी बदलकर कबीरधाम किया जाएगा.
सीएम योगी ने आगे कहा कि मैं जब यहां आया तो मैंने पूछा कि इस गांव का नाम क्या था, तो पता चला था कि मुस्तफाबाद. मैंने प्रस्ताव मंगा करके यहां का नाम बदलने को कहा है.
