Muharram In Sambhal: देशभर में इस साल मोहर्रम का त्योहार 6 जुलाई को मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां जोर- शोर से चल रही है. आज यानी कि 26 जून को मोहर्रम का चांद नजर आएगा. एक तरफ जहां मुस्लिम समुदाय मोहर्रम की तैयारियों में लगा हुआ है तो दूसरी तरफ प्रशासन भी मोहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर तैयारी में लगा हुआ है. इसी बीच आज उत्तर प्रदेश के संभल प्रशासन ने मोहर्रम को लेकर सख्त दिशा निर्दश जारी किए हैं.
बता दें कि बीते साल नवंबर में संभल के शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही यह ईलाका संवेदनशील माना जाता है. इसलिए स्थानीय प्रशासन काफी मुस्तैदी के साथ रहता है.
शांति समिति की हुई बैठक
संभल का पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष तैयारियां की हैं. आज शांति समिति की बैठक में संभल एसपी ने सख्त गाइडलाइन जारी किए.
ताजिया की ऊंचाई 12 फिट होगी
शांति समिति की बैठक में संभल एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि जनपद स्तर और हमारे और डीएम साहब के द्वारा पीस कमेटी की बैठक कर ली गई है, वहीं थाना स्तर पर भी ताजियादारों के साथ बैठक की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जमीन से ताजिया की ऊंचाई 12 फिट होगी. वहीं एक ताजिए पर दो लाउडस्पीकर होंगे और चारों ओर पुलिस का घेरा रहेगा.
संभल एसपी कृष्ण विश्नोई ने आगे कहा कि हर एक ताजिए पर पुलिस नोडल अवसर तैनात किया गया है. ड्रोन से मोहर्रम के जुलूस की निगरानी होगी और तय रस्ते से ही जुलूस निकाला जाएगा.
ताजियों के चारों ओर पुलिस का सुरक्षा घेरा रहेगा
संभल पुलिस- प्रशासन के अनुसार, मोहर्रम की जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हर ताजिये के साथ एक पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. ताजियों के चारों ओर पुलिस का सुरक्षा घेरा रहेगा. प्रशासन का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम का त्योहार सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है.