संभल: उत्तर प्रदेश के जिला संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर संभल में लगातार तनाव बना हुआ है. सर्वे के आदेश से मुसलमान नाखुश हैं, जिसके मद्देनदर जामा मस्जिद में आज जुमे के नमाज के मद्देनजर कल डीएम (DM) और एसपी (SP) ने पुलिस, आरएएफ (RAF), पीएसी (PAC) के जवानों के साथ फ्लैगमार्च किया. इसके साथ ही जुमा की वजह से डीएम और एसपी ने सिक्योरिटी इंताजामात का जायजा लिया.
इस दौरान एसपी ने उलेमा से अपील की है कि वह लोगों को मस्जिद के बाहर नमाज अदा न करने दें और जुमा की नमाज मस्जिद के अंदर ही अदा की जाए. आज जुमा है और इस मौके पर पुलिस ने संभल में भारी सिक्योरिटी इंतेजामात किए हुए हैं. मस्जिदों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. कई थानों के पीएसी जवान जामा मस्जिद इलाके में तैनात रहने वाले हैं.
पुलिस ने समाज का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को चेतवनी दी है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि कोई भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करे, वरना उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
बता दें, संभल शाही मस्जिद का मामला तूल पकड़े हुए है. एक ही दिन में अपील, सुनवाई और फिर मस्जिद का सर्वे का आदेश लोगों को नागवारा गुजर रहा है. दरअसल हिंदू पक्ष का दावा है कि इस मस्जिद से पहले यहां मंदिर हुआ करता था और उसे तोड़कर यहां मस्जिद बनाई गई थी. वहीं मुसलमानों का कहना है कि मस्जिद कई सौ साल पुरानी है और इस मस्जिद का पूरा इतिहास इसके अंदर लिखे पत्थर पर लिखा हुआ है.
शाही मस्जिद को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला था. उन्होंने कहा कि यह प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट का उल्लंघन है. उन्होंने कहा, “यूपी के संभल के चंदौसी में शाही जामा मस्जिद के मामले को ही देखें. एप्लीकेशन पेश किए जाने के तीन घंटे के अंदर, सिविल जज ने मस्जिद की जगह पर शुरुआती सर्वे का आदेश दे दिया ताकि यह पता लगाया जा सके कि मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को तोड़ा गया था या नहीं.”
वहीं दूसरी तरफ जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने संभल की जामा मस्जिद को लेकर उठ रहे विवाद और कोर्ट द्वारा सर्वे के आदेश पर गहरी चिंता व्यक्त की है. मौलाना मदनी ने कहा कि सांप्रदायिक तत्व इतिहास के झूठ और सच को मिलाकर देश की शांति और व्यवस्था के दुश्मन बने हुए हैं.