Sambhal Shahi Masjid: संभल के शाही जामा मस्जिद के सर्वे मामले पर आज यानी कि मंगलवार, 13 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. बता दें कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में लगभग तीन घंटे तक सुनवाई हुई. जहां दोनों पक्षों कोर्ट के समक्ष अपनी- अपनी दलीलें रखी. हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.
किस दिन होगी अगली सुनवाई ?
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. इस मामले की अगली सुनवाई अब अगले सप्ताह में होगी. इसके साथ ही हाईकोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद के सर्वे पर अंतरिम रोक जारी रहेगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू पक्ष के साथ ही एएसआई और मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में अपनी दलीलें पेश कीं. हिंदू पक्ष ने मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किया है, जबकि मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि यह सदियों पुरानी मस्जिद है.
सिविल कोर्ट ने दिया था सर्वे का आदेश
बता दें कि पिछले साल सिविल कोर्ट ने संभल जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. जहां 24 नवंबर, 2024 को एएसआई की एक टीम शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची थी. जहां हिंदूवादी संगठनों की भीड़ “जय श्री राम” सहित कई अन्य नारे लगाई थी. इस दौरान मस्जिद के बाहर मुसलमान भी जमा थे. जहां पुलिस ने मुसलमानों को हटाने बल का इस्तेमाल किया फिर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिमों पर गोलियां भी चलाई. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पांच मुसलमानों की मौत हो गई. पुलिस ने मुस्लिम प्रदर्शनकारियों को “दंगाई” करार दिया और घटना के संबंध में कई मामले दर्ज किए.
मस्जिद कमेटी ने सर्वे के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी
इसके बाद मस्जिद कमेटी ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. कमेटी ने निचली अदालत के सर्वे के आदेश को मनमाना बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी.