Sambhal Violence: संभल हिंसा के खिलाफ एआईएमआईएम का विरोध प्रदर्शन

लातूर (महाराष्ट्र): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा के दौरान मुसलमानों पर कथित अत्याचार की निंदा करने के लिए बुधवार को महाराष्ट्र के लातूर में विरोध प्रदर्शन किया. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी की लातूर इकाई ने सुबह करीब 11 बजे लातूर के महात्मा गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.

ख्याल रहे कि 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के अदालती आदेश के सर्वे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान संभल में हिंसा भड़क उठी थी, जब प्रदर्शनकारी मस्जिद के पास इकट्ठा हुए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए. हिंसा में चार लोग मारे गए और कई घायल हो गए. उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपये और घायलों के लिए 10 लाख रुपये का वित्तीय हर्ज़ाना भी मांगा. एआईएमआईएम (AIMIM) के लातूर ज़िला प्रमुख मोहम्मद अली शेख़ ने सरकार पर सांप्रदायिक नफ़रत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने “मुसलमानों के ख़िलाफ़ अत्याचारों को तुरंत रोकने” का आह्वान किया.

आपको बता दें कि सबसे पहले जामा मस्जिद का 19 नवंबर को सर्वे हुआ था. इसके बाद 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे कराने के लिए टीम पहुंची थी, तभी भीड़ से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि 4 लोगों की मौत भीड़ ने कर दी, जबकि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क कह रहे हैं कि पुलिस ने गोली चलाई जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हुई. इस हिंसा में कई लोग घायल भी हुए है. पुलिस ने हिंसा के 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

संभल हिंसा पर देश के कई विपक्षी नेताओं ने अपनी राय रखी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मुताबिक यह हिंसा सोची समझी साजिश थी. इस हिंसा का मामला संसद में भी उठा. आज इस पर एआईएमआईएम (AIMIM) ने विरोध प्रदर्शन किया.

spot_img
1,706FansLike
260FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe