Homeदेशसंभल हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी अब्दुल समद को...

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी अब्दुल समद को किया गिरफ्तार… लगाए गए गंभीर आरोप

पिछले साल नवंबर 2024 को संभल के शाही मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.

Sambhal: बीते साल नवंबर को संभल की शाही मस्जिद (Sambhal Shahi Masjid) के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस मामले में अभी तक 87 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने अब अब्दुल समद को इस हिंसा मामले के आरोप में गिरफ्तार किया है.

सात महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पिछले साल नवंबर 2024 को संभल के शाही मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. अब सात महीने बाद पुलिस ने मुस्लिम युवक अब्दुल समद को गिरफ्तार किया है.

कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल

पुलिस ने अब्दुल समद को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया और कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अब्दुल समद को पुलिस लंबे समय से तलाथ कर रही थी.

अब्दुल समद पर लगाए गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपी अब्दुल समद पर संभल की शाही मस्जिद के दौरान हुई हिंसा पर पत्थरबाजी और आगजनी जैसे संगीन आरोप हैं.

पिछले साल मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा

बता दें कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के बाद 24 नवंबर, 2024 को एएसआई (ASI) की एक टीम शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची थी. जहां हिंदूवादी संगठनों की भीड़ “जय श्री राम” सहित कई अन्य नारे लगा रही थी. इस दौरान मस्जिद के बाहर मुसलमान भी जमा थे. जहां पुलिस ने मुसलमानों को हटाने के लिए बल का इस्तेमाल किया फिर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिमों पर गोलियां भी चलाई. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पांच मुसलमानों की मौत हो गई थी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe