Sambhal Violence: चौराहों पर लगाए जाएंगे आरोपियों के पोस्टर, होगी वसूली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद योगी सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकती है. योगी सरकार प्रदेश में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रही है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी की योगी सरकार सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रवियों के पोस्टर लगाएगी और उनसे वसूली भी करेगी. यूपी सरकार पहले ही उपद्रवियों और अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर का ऑर्डिनेंस जारी कर चुकी है.

मतलब साफ है कि उपद्रवियों से सरकार को हुए नुकसान की वसूली की जाएगी. आरोपियों की वजह से किसी भी पब्लिक प्रोपर्टी को हुए नुकसान की भरपाई कराई जाएगी. इसके अलावा, सरकार ने यह भी कहा है कि इन आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद करने वालों को इनाम भी दिया जाएगा.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही उपद्रवियों और आरोपियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और उनके पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए ऑर्डिनेंस जारी किया था. इस फैसले के तहत उन आरोपियों की पहचान सार्वजनिक की जाएगी, जिन्होंने राज्य में हिंसा या उपद्रव किया हो, ताकि उन्हें समाज से बाहर किया जा सके और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी. आरोप है कि इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इसके बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की. हालांकि, अफसरों ने पुलिस की तरफ फायरिंग से इनकार कर दिया है. संभल हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो पुलिस अफसर समेत 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी और कई स्थानीय लोग घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe