नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को संभल (Sambhal) के दौरे के लिए घर से निकल चुके हैं, उनके साथ केसी वेणुगोपाल, केएल शर्मा, उज्जल रमन सिंह, तनुज पूनिया और इमरान मसूद भी हैं.
राहुल और प्रियंका, पिछले दिनों हुई हिंसा में मारे गए लोगों से मुलाकात करने के इरादे से जाना चाहते हैं. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर बैन है.
वहीं, दिल्ली के बॉर्डर पर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और बैरिकेडिंग की गई है. प्रशासन की पूरी तैयारी है कि राहुल गांधी को दिल्ली के बॉर्डर पर ही रोक लिया जाए.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MPs Rahul Gandhi & Priyanka Gandhi Vadra leave from 10, Janpath.
They are likely to visit violence-hit Sambhal today. pic.twitter.com/V3ntvcM3aX
— ANI (@ANI) December 4, 2024
राहुल गांधी के संभल दौरे को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद सीमा पर नाकेबंदी कर दी है. साथ ही पुलिस ने दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी है. एहतियात के तौर पर पीएसी और क्यूआरटी (Quick Resppnse Team) भी तैनात की गई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 10 बजे सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संभल के लिए रवाना हुए. इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ता भी दिल्ली यूपी बॉर्डर पर जुटने लगे हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा रखा है.
संभल के डीएम ने आसपास के जिलों के कलेक्टर को राहुल गांधी और उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लेटर भी लिखा है. कांग्रेस का कहना है कि संभल में मौजूदा वक्त में बीएनएस की धारा 163 लागू है, तो ऐसी स्थिति में प्रशासन को पार्टी की तरफ से पांच लोगों को तो जाने की इजाजत देनी ही चाहिए.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MPs Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and other party leaders and on their way to Sambhal today. pic.twitter.com/SIRSfN1GrT
— ANI (@ANI) December 4, 2024
इससे पहले मंगलवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा था, “बुधवार सुबह 10 बजे डेलिगेशन निकलेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में हमारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रभारी अविनाश पांडे, समेत अन्य सांसद संभल जाएंगे.”
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती @priyankagandhi जी संभल में पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते हैं।
यूपी सरकार पुलिस और प्रशासन लगाकर उन्हें रोक रही है।
आखिर यूपी सरकार को किस बात का डर है? कौन सी ऐसी बात है जो छिपाई जा रही है? pic.twitter.com/e1sMdKNQO9
— Congress (@INCIndia) December 4, 2024
बता दें कि इससे पहले सोमवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य नेताओं ने संभल जाने की कोशिश की थी. लेकिन, प्रशान ने उन्हें संभल में एंट्री करने की इजाजत नहीं दी . उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.