Saudi Arabia Grand Mufti Shaykh Abdul Aziz Passes Away: सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती और सीनियर स्कॉलर्स काउंसिल के प्रमुख शेख अब्दुलअज़ीज़ अल- अल शेख (Shaykh Abdul-Aziz ibn Abdullah Al al-Shaykh) का आज यानी कि मंगलवार, 23 सितंबर को निधन हो गया. उनके जनाज़े की नमाज़ आज रियाद के इमाम तुरकी बिन अब्दुल्लाह मस्जिद में अदा की जाएगी.
हरमैन शरीफ की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 𝗛𝗮𝗿𝗮𝗺𝗮𝗶𝗻 ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुलअज़ीज़ इब्न अब्दुल्लाह– अल शेख अब इस दुनिया में नहीं रहे. आगे कहा कि हमारे सम्माननीय शेख और पिता शेख अब्दुलअज़ीज़ का लोगों पर बड़ा फ़ज़्ल (उपकार) था.
Indeed we belong to Allah, and indeed to Him we shall return.
Our venerable Shaykh and father, who had great virtue over the people, His Eminence Shaykh ʿAbdul-ʿAzīz ibn ʿAbdullāh Āl al-Shaykh, the Grand Mufti of the Kingdom of Saudi Arabia, has passed away.
O Allah, forgive… pic.twitter.com/S2iaisNMMQ
— 𝗛𝗮𝗿𝗮𝗺𝗮𝗶𝗻 (@HaramainInfo) September 23, 2025
‘पूरे इस्लामी दुनिया ने महान आलिम खोया’
वहीं सऊदी न्यूज़ एजेंसी (SPA) ने रॉयल दीवान के हवाले से बयान जारी करते हुए कहा कि शेख अब्दुलअज़ीज़ के निधन के साथ ही सऊदी अरब और पूरे इस्लामी दुनिया ने एक ऐसे महान आलिम (विद्वान) को खो दिया है, जिन्होंने इल्म (ज्ञान), इस्लाम और मुसलमानों की सेवा में अहम योगदान दिया.
1999 में सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती बने थे
शेख अब्दुलअज़ीज़ स्कॉलरली रिसर्च एंड इफ्ता के जनरल प्रेसिडेंट और मुस्लिम वर्ल्ड लीग की सुप्रीम काउंसिल के चेयरमैन थे. उन्होंने साल 1999 में सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती का पद संभाला था. उन्हें यह पद पूर्व ग्रैंड मुफ्ती शैख़ अब्दुलअज़ीज़ बिन बाज़ के निधन के बाद सौंपा गया था.
शेख अब्दुलअज़ीज़ के जनाज़े की नमाज़ आज रियाद की इमाम तुरकी बिन अब्दुल्लाह मस्जिद में अस्र की नमाज़ (सऊदी समयानुसार शाम 3:12 बजे) के बाद अदा की जाएगी.
इन मस्जिदों में पढ़ी जाएगी ग़ायबाना जनाज़े की नमाज़
वहीं सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने निर्देश दिया है कि शेख अब्दुलअज़ीज़ के लिए ग़ायबाना जनाज़े की नमाज़ (Salat al-Ghaib) मक्का की मस्जिद-ए-हरम, मदीना की मस्जिद-ए-नबवी, और सऊदी अरब की सभी मस्जिदों में अस्र की नमाज़ के बाद अदा की जाए.
साथ ही किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शेख अब्दुलअज़ीज़ के परिवार, सऊदी की जनता और पूरे इस्लामी जगत के प्रति दुख जताया है.

