Saudi Arabia Bus Accident: मदीना के पास उमराह करने के लिए गए लोगों को ले जा रही बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसमें 42 लोगों के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस हादसे में कई भारतीय नागरिक शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बस मक्का से मदीना जा रही थी, तभी मुफ़रीहाट के पास रात 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात लगभग रात के 1:30 बजे) यह दुर्घटना हुई. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बस में सवार ज़्यादातर यात्री हैदराबाद के थे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सऊदी अरब में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और डीजीपी शिवधर रेड्डी को पीड़ितों की जानकारी तुरंत इकट्ठा करने और यह पुष्टि करने का निर्देश दिया कि उनमें से कितने तेलंगाना से थे.
रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को तत्काल राहत उपायों के लिए विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास के साथ कोऑर्डिनेट करने का भी निर्देश दिया.
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है, घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
ओवैसी ने शवों को वापस लाने की मांग की
वहीं इस हादसे पर AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्री बस में सवार थे जिसमें आग लगी. मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि वे शवों को भारत वापस लाएं. साथ ही अगर कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित करें कि उसे उचित इलाज मिले.
अल्पसंख्यक मंत्रालय ने जारी किया टोल फ्री नंबर
I’m shocked and deeply saddened by the tragic bus accident on the Medina–Mecca highway in Saudi Arabia that claimed the lives of Indian pilgrims.
We are in touch with our Embassy officials who are gathering more details & extending all possible assistance.
My heartfelt…— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 17, 2025
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि सऊदी अरब में मदीना-मक्का राजमार्ग पर हुई दुखद बस दुर्घटना से मैं स्तब्ध और बेहद दुखी हूं, जिसमें कई भारतीय तीर्थयात्री मारे गए. हम अपने दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं, जो अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया के जरिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया.

