Homeविदेशसऊदी के छात्र की इंग्लैंड में बेरहमी से हत्या.. लैंग्वेज कोर्स के...

सऊदी के छात्र की इंग्लैंड में बेरहमी से हत्या.. लैंग्वेज कोर्स के लिए कैंब्रिज आए थे मोहम्मद अल-कासिम

इस घटना के बाद लंदन स्थित सऊदी दूतावास ने कहा कि वह ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर इंग्लैंड के कैम्ब्रिज शहर में हुई इस घटना की पूरी साजिश और कराण का पता लगा रहा है.

Saudi Arabia Student Murdered In England: सऊदी अरब के एक स्टूडेंट की इंग्लैंड में हुई हत्या से सनसनी फैल गई है. रिपोर्टों के मुताबिक, सऊदी नागरिक मोहम्मद अल-कासिम (Mohammed Al- Qasim) इंग्लैंड के फेमस शहर कैंब्रिज (Cambridge) के एक लैंग्वेज स्कूल में 10 हफ्तों के लिए इंग्लिश लैंग्वेज कोर्स करने के लिए आए थे. इसी दौरान उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

कैम्ब्रिज शहर में हुई हत्या

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, स्थानीय पुलिस को बीते शुक्रवार को कैम्ब्रिज शहर के मिल पार्क इलाके में 20 वर्षीय मोहम्मद अल-कासिम गंभीर रूप से घायल हालत में मिला था. इसके कुछ ही देर बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह इलाका कैम्ब्रिज रेलवे स्टेशन पास है और मृतक मोहम्मद अल-कासिम भी इसी इलाके में रहता था.

लंदन स्थित सऊदी दूतावास ने क्या कहा?

इस घटना के बाद लंदन स्थित सऊदी दूतावास ने कहा कि वह ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर इंग्लैंड के कैम्ब्रिज शहर में हुई इस घटना की पूरी साजिश और कराण का पता लगा रहा है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं कैम्ब्रिजशायर पुलिस ने इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कैम्ब्रिज निवासी 21 वर्षीय चास कोरिगन को हत्या और सार्वजनिक स्थान पर चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे पीटरबरो मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया.

पुलिस ने बताया कि शहर के ही एक 50 वर्षीय व्यक्ति को भी आरोपी की सहायता करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है.

परिवार ने क्या कहा?

घटना के बाद मृतक मोहम्मद अल-कासिम के परिवार ने कहा कि वो एक ऐसा बेटा था जो हर मां के दिल की राहत होता है, बहनों की बाहों का सहारा था. वह सिर्फ उम्र से नहीं बल्कि आत्मा से हमारे परिवार का नेता था. परिजनों ने आगे कहा कि वो अपने पिता का सहारा था.अपने मामा और चाचा का मददगार और हर महफिल की रौनक था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe