Homeदेशएसडीएम ने संभाला चार्ज, कर्मचारियों ने किया स्वागत

एसडीएम ने संभाला चार्ज, कर्मचारियों ने किया स्वागत

अमेठी/उत्तर प्रदेश: नवागंतुक उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने रविवार की देर रात को पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही कल मंगलवार को विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की.

जनपद आजमगढ़ के मूलनिवासी सचिन यादव को तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने का लंबा अनुभव है. बतौर उपजिलाधिकारी के रूप में इनकी पहली नियुक्ति है. जिलाधिकारी ने सचिन यादव की योग्यता व अनुभव को मद्देनजर रखकर ही तहसील अमेठी का उप जिलाअधिकारी नियुक्त किया है.

इससे पहले सचिन यादव कई वर्षों तक ओएनजीसी कंपनी में कार्य कर चुके हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय से आईआईटी बीटेक की योग्यता रखने वाले सचिन यादव ने इसके पूर्व कार्य स्थल पर अपनी तैनाती के दौरान कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है.

पदभार संभालने के उपरांत तहसीलदार, नायब तहसीलदार, स्टेनो आदि कर्मचारियों ने मुलाकात करके उनका स्वागत किया.

उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने कहा कि पीड़ित के लिए हमारे दरवाजे सदैव खुले रहेंगे.

उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक जरूरत मंद के साथ न्याय करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe