HomeविदेशUmar Khalid के समर्थन में आए अमेरिका के कई सांसद.. भारत सरकार...

Umar Khalid के समर्थन में आए अमेरिका के कई सांसद.. भारत सरकार को चिट्ठी लिखते हुए की ये मांग

उमर खालिद के माता- पिता ने अमेरिकी दौरे के दौरान न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी और कई सांसदों से मुलाकात की थी. इसके बाद अमेरिकी सांसदों ने संयुक्त रूप से भारत को पत्र लिखते हुए उमर खालिद की जमानत और समय पर सुनवाई की मांग की है.

US Senators Letter for Umar Khalid: दिल्ली दंगों की साजिश के आरोप में पिछले पांच सालों से अधिक समय से जेल में बंद उमर खालिद की चर्चा अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेज हो गई है. न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने पहले उमर खालिद के नाम चिट्ठी लिखते हुए कहा कि वो उनके साथ है. ममदानी के लेटर लिखने के बाद अमेरिका के आठ सांसदों ने भारतीय सरकार से अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार खालिद को निष्पक्ष ट्रायल दिलाने की अपील की है.

उमर के पिता ने अमेरिकी सांसदों से की थी मुलाकात

बता दें कि उमर खालिद के माता- पिता ने अमेरिकी दौरे के दौरान न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी और कई सांसदों से मुलाकात की थी. इसके बाद अमेरिकी सांसदों ने संयुक्त रूप से भारत को पत्र लिखते हुए उमर खालिद की जमानत और समय पर सुनवाई की मांग की है.

हाउस रूल्स कमेटी के रैंकिंग सदस्य और टॉम लैंटोस मानवाधिकार आयोग के सह-अध्यक्ष डेमोक्रेट सांसद जिम मैकगवर्न और सात अन्य सांसदों ने भारत के अमेरिका में राजदूत विनय क्वात्रा को यह पत्र लिखा है.

अमेरिकी सांसद जिम मैकगवर्न ने क्या कहा?

जिम मैकगवर्न ने एक्स पर लेटर शेयर करते हए कहा कि इस महीने की शुरुआत में मैं उमर खालिद के माता-पिता से मिला. उमर खालिद भारत में 5 साल से ज्यादा समय से बिना ट्रायल जेल में बंद हैं. हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मांग कर रहे हैं कि उन्हें जमानत दी जाए और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक निष्पक्ष व समयबद्ध सुनवाई मिले.

इस संयुक्त पत्र पर सांसद जेमी रास्किन, क्रिस वैन होलेन, पीटर वेल्च, प्रमिला जयपाल, राशिदा त्लैब, जान शकाओस्की, लॉयड डॉगेट ने हस्ताक्षर किया है.

उमर के पिता ने भी दी जानकारी

वहीं उमर खालिद के पिता सैयद कासिम रसूल इलियास ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि अमेरिका के वाशिंगटन, डी.सी. की अपनी यात्रा के दौरान, मैं और मेरी पत्नी यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस के एक सीनियर मेंबर, कांग्रेसी जिम मैकगवर्न से मिले. उन्होंने ध्यान से हमारी बात सुनी और मेरे बेटे उमर खालिद की लगातार जेल में बंद रहने को लेकर गहरी चिंता और सहानुभूति जताई.

आगे कहा कि इसके बाद, कांग्रेसमैन मैकगवर्न ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अमेरिका में भारत के राजदूत को एक औपचारिक पत्र लिखा, जिसमें उमर खालिद के मामले से जुड़ी चिंताओं को सामने रखा गया. इस पत्र पर अमेरिका के छह सांसदों और दो सीनेटरों के संयुक्त हस्ताक्षर हैं. यह दोनों राजनीतिक दलों की साझा चिंता को दिखाता है और इस बात पर जोर देता है कि इस मामले को अमेरिका में सबसे ऊंचे विधायी स्तर पर कितनी गंभीरता से देखा जा रहा है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe