नई दिल्ली: फिल्म ‘पठान’ के पुरजोर विरोध के बीच शाहरुख खान के नाम एक ऐसी उपलब्धि जुड़ी है, जो किसी एक्टर्स के नाम नहीं है. इस लिस्ट में भारत से अकेले शाहरुख खान का नाम शामिल है.
एमएसएन वेबसाइट की खबर के अनुसार, शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह यूं हीं नहीं कहा जाता है. दुनियाभर में उनकी फिल्मों और उन्हें चाहने वाले लोग हैं. करीब 35 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय शाहरुख अपने फैन्स के दिलों पर राज करते आ रहे हैं. उनके अभिनय का जलवा केवल देश ही नहीं विदेशों में भी है. मशहूर मैगजीन एम्पायर ने दुनियाभर के अब तक के 50 अभिनेताओं की एक लिस्ट जारी की है जिसमें भारत से केवल शाहरुख खान को जगह मिली है. लिस्ट में हॉलीवुड के टॉम हैंक्स, मर्लिन मुनरो और केट विंसलेट सहित अन्य कलाकारों के नाम हैं.
किंग खान की इन फिल्मों का जिक्र
मैगजीन ने शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास‘, ‘माई नेम इज खान‘, ‘कुछ कुछ होता है‘ और ‘स्वदेस‘ का जिक्र किया है. इसके साथ इन फिल्मों में उनके निभाए किरदारों देवदास मुखर्जी, रिजवान खान, राहुल खन्ना और मोहन भार्गव का नाम लिखा है.
शाहरुख के क्राफ्ट की तारीफ की
मैगजीन ने आगे लिखा, ‘मिस मार्वल के पसंदीदा मूवी स्टार का करियर करीब 4 दशकों का है और उनके फैन्स की संख्या करोड़ों में है. आप बिना करिश्मा और अपने क्राफ्ट में मास्टरी के ऐसा नहीं कर सकते. हर जॉनर की फिल्म में वह सहज होते हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह नहीं कर सकते.’
हॉलीवुड के ये नाम हैं शामिल
‘पठान‘ एक्टर अकेले भारतीय हैं जिन्हें सिनेमा में योगदान की वजह से लिस्ट में जगह मिली है. शाहरुख दुनियाभर के लोगों के साथ इस लिस्ट में हैं. हॉलीवुड से इसमें रॉबर्ट डी नीरो, टॉम क्रूज, लियोनार्डो डी कैप्रियो, सैमुअल जैकसन, निकोलस केज, मेरिल स्ट्रीप, चार्लीज थेरॉन और निकोल किडमैन सहित अन्य एक्टर्स हैं.