Shaheen Group Announces Special Scholarship: शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने मौजूदा शैक्षणिक वर्ष (2025-26) के लिए शाहीन स्पेशल स्टूडेंट स्कॉलरशिप शुरू की है. इसकी जानकारी शाहीन ग्रुप ने आज यानी कि शनिवार, 10 मई को शाहीन एकेडमी, जामिया नगर दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य विशेष रूप से पूरे भारत के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शामिल करना है.
ट्यूशन फीस में 75% तक की छूट मिलेगी
शाहीन ग्रुप के इस पहल के तहत, 1000 मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा. जिन्हें भारत के अलग- अलग हिस्सों में स्थित 21 शाहीन प्री-यूनिवर्सिटी साइंस कॉलेजों में ट्यूशन फीस में 75% तक की छूट मिलेगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग्य छात्रों का समर्थन करना और वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को प्रोत्साहित करना है.
कौन और कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
- छात्रों को दसवीं कक्षा की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए और उन्हें सरकारी या सहायता प्राप्त हिंदी उर्दू या अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से होना चाहिए.
- आवेदन संबंधित शाहीन कॉलेज शाखाओं में या www.shaheengroup.org पर 15 मई 2025 तक कर सकते हैं.
- इंटरव्यू 18 मई, 2025 को संबंधित शाखाओं में आयोजित किए जाएंगे और चयन केवल योग्यता के आधार पर किया जाएगा. साथ ही ग्रामीण पृष्ठभूमि, विकलांग छात्रों और अनाथों को विशेष वरीयता दी जाएगी.
- ज्यादा जनकारी के लिए शाहीन ग्रुप की वेबसाइट www.shaheengroup.org पर विजिट कर सकते हैं.
शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्कॉलरशिप की पहल शैक्षिक समानता के लिए चल रही कॉम्पीटिशन का हिस्सा है
कई सालों से हजारों डॉक्टरों को तैयार करने के गौरवपूर्ण ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, शाहीन हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी माध्यमों के योग्य छात्रों को आवेदन करने और इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है.