India Vs England 1st Test: शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में विदेश सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए कई अलोचकों का मुंह बद कर दिया है. शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी दिए जाने के बाद कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे. कई लोगों का मानना था कि गिल को कप्तानी देने में थोड़ी जल्दबाजी हो गई है. हालांकि पहली पारी में शतक लगाते ही ऐसे लोगों को करारा जवाब मिल गया है. इस पारी के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने गिल की जमकर तारीफ की.
युवराज सिंह ने की तारीफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कुछ चीजें स्टार्स में साफ लिखी होती हैं. टेस्ट कप्तान के तौर पर विदेशी जमीं पर खेली गई पहली शतकीय पारी के लिए शुभमन गिल को बधाई. साफतौर पर समझते हैं कि यह कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. अपने बल्ले से आपने सारी बातें कह दीं. बहुत बढ़िया. आगे भी बहुत कुछ करने की उम्मीद है.
Some things clearly are written in the stars 🌟 Congratulations @ShubmanGill on your first overseas century as Test captain 💯 You clearly understand what a serious responsibility it is and you’ve let your bat do all the talking 🤫 Well done 🤛🏻 and here’s to many more! #INDvsENG
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 20, 2025
‘नया कप्तान, नई सीरीज, क्या शानदार शुरुआत’
वहीं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नया कप्तान, नई सीरीज, क्या शानदार शुरुआत है. गिल के करियर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण शतक. बढ़िया खेले कप्तान शुभमन गिल.’
New skipper, new series, what a way to start! A very important hundred of Gill’s career. Well played skipper @ShubmanGill 👏🏻 #ENGvIND pic.twitter.com/HSHDSlVl1e
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 20, 2025
मैच की कहानी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां भारतीय टीम ने पहले ही दिन स्टंप्स तक साढ़े तीन सौ रनों का आंकड़ा पार कर दिया. भारत ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाएं.
जायसवाल ने जड़ा शतक
भारतीय टीम की और से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं के एल राहुल ने 42 रन बनाएं. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया.
गिल के मुरीद हुए दिग्गज
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे युवा कप्तान शुभमन गिल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल की शानदार बल्लेबाजी ने सभी लोगों का दिल जीत लिया. जिस तरह से गिल ने संभल कर बल्लेबाजी की उससे कई क्रिकेट दिग्गज उनके मुरीद हो गए.
बता दें कि भारत दूसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 378 रन बना चुका है. कप्तान गिल 135 और ऋषभ पंत 77 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है.