Homeस्पोर्ट्सइंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल का शानदार शतक.. दिग्गज...

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल का शानदार शतक.. दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स हुए मुरीद, जानें क्या कहा?

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी दिए जाने के बाद कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे. हालांकि पहली पारी में शतक लगाते ही ऐसे लोगों को करारा जवाब मिल गया है.

India Vs England 1st Test: शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में विदेश सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए कई अलोचकों का मुंह बद कर दिया है. शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी दिए जाने के बाद कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे. कई लोगों का मानना था कि गिल को कप्तानी देने में थोड़ी जल्दबाजी हो गई है. हालांकि पहली पारी में शतक लगाते ही ऐसे लोगों को करारा जवाब मिल गया है. इस पारी के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने गिल की जमकर तारीफ की.

युवराज सिंह ने की तारीफ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कुछ चीजें स्टार्स में साफ लिखी होती हैं. टेस्ट कप्तान के तौर पर विदेशी जमीं पर खेली गई पहली शतकीय पारी के लिए शुभमन गिल को बधाई. साफतौर पर समझते हैं कि यह कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. अपने बल्ले से आपने सारी बातें कह दीं. बहुत बढ़िया. आगे भी बहुत कुछ करने की उम्मीद है.

‘नया कप्तान, नई सीरीज, क्या शानदार शुरुआत’

वहीं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नया कप्तान, नई सीरीज, क्या शानदार शुरुआत है. गिल के करियर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण शतक. बढ़िया खेले कप्तान शुभमन गिल.’

मैच की कहानी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां भारतीय टीम ने पहले ही दिन स्टंप्स तक साढ़े तीन सौ रनों का आंकड़ा पार कर दिया. भारत ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाएं.

जायसवाल ने जड़ा शतक

भारतीय टीम की और से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं के एल राहुल ने 42 रन बनाएं. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया.

गिल के मुरीद हुए दिग्गज

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे युवा कप्तान शुभमन गिल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल की शानदार बल्लेबाजी ने सभी लोगों का दिल जीत लिया. जिस तरह से गिल ने संभल कर बल्लेबाजी की उससे कई क्रिकेट दिग्गज उनके मुरीद हो गए.

बता दें कि भारत दूसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 378 रन बना चुका है. कप्तान गिल 135 और ऋषभ पंत 77 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe