Israel Iran War Update: ईरान और इजराइल के बीच तनाव लगातार बढ़ ही जा रहा है, दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमले कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच चल रही संघर्ष का असर मिडिल ईस्ट के साथ- साथ दुनिया भर में देखा जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपका नैतिक पतन – मेरे देश का सिर नीचे कर रहा है.
‘मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया’
सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ईरान पर इजराइल द्वारा की गई अंधाधुंध बमबारी और टार्गेटेड हत्याओं से ना सिर्फ पूरे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है बल्कि वहां पर फंसे भारतीय नागरिकों पर भी संकट और गहरा हो गया है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वो मजबूर होकर सरकार से मदद की गुहार कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार ने अब तक सिर्फ हिदायतों को छोड़कर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
भारत को एक सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए
सुप्रिया श्रीनेत ने जारी जंग पर कहा कि यह अस्थिरता सब कुछ विनाश कर देगी, इसीलिए इसको जितनी जल्दी समाप्त किया जाये उतना अच्छा होगा. इस तनाव को खत्म करने के लिए भारत को एक सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए.
‘क्या भारत खुलकर शांति बहाल करने के लिए बोलेगा?’
कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन ने कहा कि क्या भारत खुलकर शांति बहाल करने के लिए बोलेगा? या हम एक बार फिर अपनी नैतिक जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेंगे, जैसा कि हम हाल के दिनों में करते आए हैं.
‘इससे ज्यादा सरकार का नैतिक पतन और क्या होगा?’
भारत सरकार के संयुक्त राष्ट्र में गाजा युद्धविराम पर मतदान से अलग रहने रहने के फैसले पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जैसा कि भारत ने 12 जून, 2025 को संयुक्त राष्ट्र में गाजा युद्धविराम पर मतदान से अलग रहने का निर्णय लेकर किया, जो बिल्कुल गलत और कायराना था. खासतौर से तब जब वहां पर छोटे मासूम बच्चों की हत्या हो रही है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारत दक्षिण एशिया में, BRICS में और SCO में वोट ना करने वाला अकेला देश है. इससे ज्यादा सरकार का नैतिक पतन और क्या होगा?
‘भारत हमेशा फिलिस्तीन के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है’
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सोचिए, जिस देश ने डटकर गुलामी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आजादी हासिल की थी. आज उस देश की सरकार गलत देखकर चूं नहीं कर पा रही है. यह हमारी विदेश नीति पर भी बड़ा प्रहार है, क्योंकि इतिहास साक्षी है कि भारत हमेशा से फिलिस्तीन के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है.
मोदी सरकार पर जमकर प्रहार
उन्होंने कहा कि भारत इजराइल के आगे नतमस्तक है. एक ऐसी सरकार जो गाजा में छोटे छोटे बच्चों पर हो रहे ज़ुल्म, अत्याचार और बर्बरता पर स्टैंड ना ले सके उस सरकार की ना सिर्फ आत्मा मर चुकी है. बल्कि ऐसी सरकार का मुखिया विश्व में किसी का भी नेतृत्व करने लायक नहीं है.
‘यह पतन नरेंद्र मोदी की सरकार का है’
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि हमारा देश दुनिया भर में और देशों को अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता रहा है आज वही अन्याय के खिलाफ मुंह बंद कर चुका है. यह पतन नरेंद्र मोदी की सरकार का है. आज हमारे देश की बागडोर कायरों के हाथ में है. इस देश की नीतियां वो बना रहे हैं जो नैतिक दिवालियापन का शिकार हैं.
‘कायरों की तरह मुद्दों से भागने या चुप रहने से काम नहीं चलेगा मोदी जी’
उन्होंने आखिर में कहा कि हमें गाजा में युद्धविराम के पक्ष में वोट करना चाहिए था. साथ ही हमें ईरान और इजराइल के बीच में हिंसा और तनाव को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. विश्व का नेतृत्व करने की चाह है तो कायरों की तरह मुद्दों से भागने या चुप रहने से काम नहीं चलेगा मोदी जी.