Homeदेश'भारत में मुसलमानों की लिंचिंग पर खामोशी, बांग्लादेश की घटनाओं को नरसंहार..'...

‘भारत में मुसलमानों की लिंचिंग पर खामोशी, बांग्लादेश की घटनाओं को नरसंहार..’ मौलाना रशीदी का सवाल

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को जो लोग नरसंहार कह रहे हैं, मुझे बताएं कि नरसंहार कहां हो रहा है? आप गाजा में जो हो रहा है उसे नरसंहार कहने को तैयार नहीं हैं.

Maulana Sajid Rashidi On Bangladesh unrest: बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की वजह से देश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उपर हो रहे अत्याचार की खबरों के बाद भारत में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग जा रही है. इसी बीच ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को नरसंहार बताने वालों पर निशाना साधा है.

मौलाना साजिद रशीदी ने क्या कहा?

मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हत्याएं हो रही हैं, वे गलत हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है. इस्लाम किसी को भी मारने की बात नहीं करता है. उन्होंने कहा कि ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की हत्या की गई है, जो किसी भी लोकतांत्रिक देशों में नहीं होनी चाहिए.

‘गाजा में जो रहा है उसे नरसंहार क्यों नहीं कहते?’

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने आगे कहा कि जो लोग इसे नरसंहार कह रहे हैं, मुझे बताएं कि नरसंहार कहां हो रहा है? आप गाजा में जो हो रहा है उसे नरसंहार कहने को तैयार नहीं हैं. फिलिस्तीन में 40,000 बच्चों समेत 1,50,000 लोगों की हत्या कर दी गई, लेकिन आप उसे नरसंहार कहने को तैयार नहीं हैं. ऐसा इसिलए क्योंकि ये सब इजराइल कर रहा है.

मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि दूसरी और बांग्लादेश में यूनुस की एक कमजोर सरकार है, इसलिए वे इसे नरसंहार बता रहे हैं क्योंकि वे लोग हिंदू हैं.

‘भारत में मुसलमानों की लिंचिंग पर खामोशी क्यों’

साजिद रशीदी ने कहा कि NCRB के अनुसार भारत में जय श्री राम के नारे लगाते हुए 52 लोगों की मॉब लिंचिंग हुई, लेकिन आप उसे नरसंहार नहीं कहेंगे. आप 15- 20 लोगों की हत्या को नरसंहार कहेंगे, लेकिन भारत में 50 लोगों की हत्या को नरसंहार नहीं कहेंगे. यह दोहरा मापदंड और दोहरी मानसिकता क्यों है?

मौलाना साजिद रशीदी ने ये भी कहा कि बांग्लादेश में जो आंदोलन और प्रदर्शन हो रहे हैं, वो रैलियां और जुलूस, हिंदुओं के खिलाफ बिल्कुल नहीं हैं. आप उन्हें हिंदुओं के खिलाफ क्यों करना चाहते हैं? वे रैलियां यूनुस सरकार के खिलाफ है. यह बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश के मुद्दे पर अपनी बात पर पूरी तरह कायम हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
19,400SubscribersSubscribe