लाल सागर में डूबी पर्यटकों की नौका, 16 लोग लापता

मिस्र: लाल सागर में पर्यटकों की नौका के पलट जाने से कम से कम 16 लोग लापता हैं. लाल सागर क्षेत्र के गवर्नर अमर हनफ़ी ने बताया कि बचावकर्मियों ने तटीय शहर मरसा आलम के दक्षिण में नाव से 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, कुछ लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.

फेसबुक पर रेड सी ‘एवेंट्रेट’ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लाल सागर क्षेत्र के गवर्नर अमर हनफ़ी ने घटनास्थल का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नाव पर कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल सहित 13 मिस्र के लोग शामिल थे. नाव पर अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, पोलैंड, बेल्जियम, फिनलैंड, चीन, स्लोवाकिया, स्पेन और आयरलैंड के 31 विदेशी नागरिक सवार थे.

अधिकारियों के मुताबिक, ‘सी स्टोरी’ नाव में कोई तकनीकी समस्या नहीं थी और उनकी यात्रा से पहले सभी जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर लिए गए थे. नौवहन सुरक्षा के संबंध में इसका अंतिम निरीक्षण मार्च में किया गया था. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि नाव के चालक दल और पर्यटकों के सहयोग के आधार पर शुरूआती रिपोर्टों में कहा गया है कि एक बड़ी नाव, नाव से टकरा गई, जिससे यह पलट गई.

‘एवेंट्रेट’ को सोमवार को सूर्योदय से कुछ समय पहले नाव से एक रिपोर्ट मिली कि यह संकट में है. नाव मार्सा आलम से पांच दिवसीय यात्रा पर थी. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि चार-डेस्क लकड़ी की छत वाली मोटर बोट किस कारण से पलट गई. इसके निर्माता की वेबसाइट के मुताबिक, नाव का निर्माण 2022 में किया गया था और इसमें 36 यात्री बैठ सकते हैं. मिस्र की सेना ‘एवेंट्रेट’ के साथ बचाव अभियान में सहयोग कर रही है. क्षेत्र में संघर्ष के खतरे के कारण कई सेनाओं ने लाल सागर की यात्रा रोक दी है या सीमित कर दी है.

spot_img
1,706FansLike
261FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe