Homeस्पोर्ट्ससौरव गांगुली के ट्वीट पर भूचाल... सचिव जय शाह ने दी सफाई,...

सौरव गांगुली के ट्वीट पर भूचाल… सचिव जय शाह ने दी सफाई, कहा- नहीं दिया बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के एक ट्वीट के बाद दुनिया भर में यह खबर फैल गई कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इसके तुरंत बाद समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से सचिव जय शाह का बयान आता है, जिसमें उन्होंने इस खबर का खंडन किया है. बंगाल टाईगर के नाम से मशहूर गांगुली ने ट्वीट कर लिखा था कि वह कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं. जानकार इसे पॉलिटिक्स में एंट्री का संकेत बता रहे हैं. इस को नवभारत टाइम्स ने रिपोर्ट कर जानकारी दी है.

ट्वीट में क्या लिखा?

‘साल 1992 में मैंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. 2022 इसके 30 साल पूरे होने का वर्ष है. तब से अब तक क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है. मुझे आप सभी का समर्थन मिला है. मैं आज अपने हर एक फैन का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने भी मेरी इस यात्रा में भागीदारी दी और मुझे यहां तक पहुंचाया. आज मैं ऐसी चीज की शुरुआत करने की योजना बना रहा हूं, शुरू करने की योजना बना रहा हूं जिससे मुझे उम्मीद है कि काफी सारे लोगों को फायदा पहुंचेगा. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ मिलेगा.’

क्या राजनीति में एंट्री करेंगे?

नवभारत टाइम्स के अनुसार, वैसे यह चर्चा कोई पहली बार नहीं हो रही, इससे पहले भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान रह-रहकर ऐसे कयास लगते रहे हैं. बीते महीने देश के गृहमंत्री अमित शाह जब सूबे के दौरे पर थे, तो उन्होंने गांगुली के घर डिनर किया था. इस मुलाकात को लेकर राजनीत‍िक गल‍ियारे में तरह-तरह की चर्चा होने लगी थी. टीमएसी नेताओं ने भी इस पर टिप्‍पणी की. हालांक‍ि गांगुली ने इसे साधारण मुलाकात करार दिया था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe