Homeराजनीतिसपा विधायक पूजा पाल ने अतीक अहमद को मारने के लिए सीएम...

सपा विधायक पूजा पाल ने अतीक अहमद को मारने के लिए सीएम योगी की तारीफ की.. अखिलेश ने पार्टी से किया बर्खास्त

सपा विधायक पूजा पाल ने विधानसभा में 24 घंटे चली चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी. इसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. बता दें कि इससे पहले भी पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी.

Samajwadi Party expelled Pooja Pal: समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज के चायल से सपा विधायक पूजा पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से बर्खास्त कर दिया. सपा विधायक ने विधानसभा में 24 घंटे चली चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी. इसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. बता दें कि इससे पहले भी पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. हालांकि तभी पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया था.

समाजवादी पार्टी ने बर्खास्त करते हुए क्या कहा?

समाजवादी पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियां की गई हैं. आपको सावधानी देने के बाद भी उक्त गतिविधियां बन्द नहीं की गई, जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ है. आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी एवं गम्भीर अनुशासनहीनता है. इसलिए आपको समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्काषित किया जाता है.

पार्टी के सभी पदों से हटाया

पार्टी ने आगे कहा कि आपको समाजवादी पार्टी के सभी अन्य पदों से भी हटाया जाता है तथा अब आप समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम/मीटिंग आदि में भाग नहीं लेंगीं और न ही आपको इसके लिए आमंत्रित किया जायेगा.

सीएम योगी की जमकर तारीफ की थी

बता दें कि विधानसभा में 24 घंटे चली चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने कहा कि मैंने अपना पति खोया है, सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को दंड दिया.

पूजा पाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देखता है. मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe