सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा- ज्ञानवापी परिसर में कब्जा बर्दाश्त नहीं, शिवलिंग एक झूठा प्रोपेगेंडा

मुरादाबाद: संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी परिसर को सील किए जाने की अफवाह पर कहा कि अगर ऐसा हुआ तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में एक सड़क का उद्धघाटन करने पहुंचे संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में कोई शिवलिंग नहीं है. यह सब सरकार का प्रोपेगेंडा है. इससे सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है और इससे देश का भला नहीं हो सकता.

ईटीवी भारत रिपोर्ट के अनुसार, सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा सरकार को देश की तरक्की के लिए सभी लोगों को एक साथ इकट्ठा करना चाहिए और मुल्क की तरक्की के लिए काम करना चाहिए. हमें किसी के मंदिर पर ऐतराज़ नहीं है. कुतुब मीनार और ज्ञानवापी मस्जिद सदियों पुरानी बनी हुई हैं. यह सब झूठे प्रोपेगेंडा है.

संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, सरकार की यह पॉलिसी मुल्क के खिलाफ है.

उन्होंने कहा, हम लोग यहीं के हैं, यहीं रहेंगे और यहीं पर मरेंगे. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, मुसलमानों के खिलाफ इस तरह की पॉलिसी बरती गई. जो नफरत फैलाई जा रही है, इससे मुल्क को नुकसान होगा. मस्जिद बने एक मुद्दत हो गई है और मुसलमान अपनी मस्जिद में शिवलिंग क्यों लगाएंगे.

सपा सांसद डॉ. बर्क ने कहा, ये लोग देश में नफरत फैला रहे हैं और जहां तक कुतुबमीनार या ज्ञानवापी मस्जिद के बनने की बात है तो ये कोई आज की बनी हुई है? आज इसमें शिवलिंग निकल आया, ये सब झूठ है और इस तरह से झूठे प्रोपेगेंडा को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, वो देश के मुसलमानों से कहना चाहते हैं कि वे तैयार रहें और अपने मुस्तकबिल के लिए सोचें.

spot_img
1,707FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe