नई दिल्ली: हमारी सदा ट्रस्ट के अधीन चलने वाले ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ में 05-02-2023 को मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी, नई दिल्ली में शिक्षक अभिभावक मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया. माता-पिता के साथ विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ के तौर पर सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड एकेडमिक गाइडेंस के हेड मोहम्मद सलीमुल्लाह खान ने शिरकत की.
इस मौके पर श्री मोहम्मद सलीमुल्लाह खान ने शिक्षक अभिभावक मीटिंग में छात्रों के सरपरस्त से बात करते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिए जो निम्नलिखित हैं-
- उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल उन छात्रों के लिए बहुत अच्छे हैं जो पढ़ना चाहते हैं, सरकारी स्कूल के शिक्षक भी बहुत अच्छे होते हैं.
- माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों का होमवर्क रोजाना चेक करते रहें.
- माता-पिता को यह देखना चाहिए कि उनके बच्चों के होमवर्क की जांच की जाती है और शिक्षक द्वारा हस्ताक्षर किए जाते हैं या नहीं.
- यदि शिक्षक द्वारा होमवर्क की जांच नहीं की गई है तो माता-पिता को शिक्षक से बात करनी चाहिए.
- माता-पिता को अपने बच्चों की सभी गतिविधियों की योजना बनानी चाहिए.
- श्री सलीमुल्ला खान ने ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ के शिक्षकों को छात्रों को रोज़ होमवर्क देने की सलाह दी.
- शिक्षक दिए गए होमवर्क की जांच करें.
- शिक्षक को पहले छात्रों के ज्ञान के स्तर की जांच करनी चाहिए और उन्हें उनके ज्ञान स्तर के अनुसार पढ़ाना चाहिए.
- यदि छात्रों का स्तर उनकी कक्षा से नीचे है तो शिक्षकों को उसके हिसाब से पढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वह पढ़ सकें और समझ सकें.
इस मौके पर सरपरस्त ने भी बच्चों की दिनचर्या को साझा किया और बताया कि बच्चों को सुबह जल्द उठाते हैं और स्कूल के समय स्कूल भेजते हैं. इसके बाद हम ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ भेजते हैं. इसके अलावा बच्चे घर के काम में भी हाथ बटाते हैं. खेलकूद भी करते हैं. इसके बाद रात में पढ़ाई भी करते हैं.
बता दें कि ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ पूरे दिन खुला रहता है जिन बच्चों का स्कूल सुबह में होती है वह शाम को शिक्षा सेंटर पढ़ने आते हैं और जिन बच्चों का स्कूल शाम में होता है वो शिक्षा सेंटर सुबह पढ़ने आते हैं. इस तरह से इस शिक्षा सेंटर में पढ़ाई चलती रहती है.
आखिर में श्री मोहम्मद सलीमुल्लाह खान ने शिक्षक अभिभावक मीटिंग में छात्रों के सरपरस्त से बात करते हुए कहा कि आप लोग यहां बच्चों को पढ़ने के लिए भेजें और खुद भी इनके विकास और सुधार के लिए मेहनत करें. अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें ताकि वो पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़ा हो सकें और मुल्क का नाम रोशन कर सकें.
इस मौके पर हमारी सदा ट्रस्ट के संस्पाथक मोहम्मद इरशाद आलम भी मौजूद थे और उन्होंने ने भी छात्रों के सरपरस्त से बात की. उन्होंने छात्रों की पढ़ाई के लिए सरपरस्त से मेहनत करने और उन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा ताकि बच्चे पढ़ने लिखने लगें और जो इस शिक्षा सेंटर का उद्देश्य है कि कमज़ोर और गरीब छात्र पढ़ने में निपुण हो सकें वह पूरा हो सके.
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ शिक्षा सेंटर की मेहनत से बच्चों को कामयाबी नहीं मिल पायेगी. बच्चों की कामयाबी के लिए माता पिता और सरपरस्त को भी उतना ही फिक्रमंद होना ज़रूरी है जितना शिक्षा सेंटर का है, क्योंकि बच्चे ज़्यादातर समय घर में गुज़ारते हैं तो ऐसे में माता पिता के लिए ज़रूरी हो जाता है कि वो अपने बच्चों का ख्याल घर पर भी रखें और उनके साथ खुद भी पढ़ने की कोशिश करें.
बता दें कि हमारी सदा ट्रस्ट (NGO) देश की कई रियासतों में शिक्षा पर काम कर रहा है. लोगों में शिक्षा के लिए बेदारी मुहिम से लेकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने तक का महत्वपूर्ण कार्य इस ट्रस्ट के ज़रिये 2016 से किया जा रहा है.
ट्रस्ट का मक़सद गरीब और कमज़ोर वर्ग के परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है जिससे समाज में शिक्षा का चिराग रोशन हो सके. अपने इसी सफर को आगे बढ़ाते हुए हमारी सदा ट्रस्ट ने ‘औजे फलक शिक्षा सेंटर’ नाम से एक शिक्षा सेंटर का उद्घाटन 1 अक्टूबर 2022 को किया है. यह शिक्षा सेंटर दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में खोला गया है जहां पर ज्यादातर प्रवासी मजदूर और दूसरे राज्यों से आये परिवार के लोग रहते हैं. इन परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना बहुत ज़रूरी है.
इसके अलावा हमारी सदा ट्रस्ट बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार दिलाने में हमेशा कोशिश करता रहता है और ट्रस्ट का मक़सद समाज की खिदमत के लिए समय समय पर प्रोजेक्ट लांच करके लोगों की मदद करते रहना है.