हज यात्रियों के लिए भारत और सऊदी अरब के बीच 37 विशेष उड़ान का परिचालन करेगी स्पाइसजेट

नई दिल्ली: स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को कहा कि विमानन कंपनी, मक्का और मदीना जाने वाले भारतीय हज यात्रियों के लिए 31 जुलाई तक भारत और सऊदी अरब के बीच 37 विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी.

पीटीआई भाषा न्यूज़ के अनुसार, एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘श्रीनगर से मदीना के लिए पांच जून से 20 जून तक विशेष उड़ान परिचालित होगी. जेद्दा से श्रीनगर के लिए वापसी की उड़ान 15 जुलाई से 31 जुलाई के बीच परिचालित होगी.’

कंपनी ने दावा किया कि इस साल हज के लिए उड़ान का परिचालन करने वाली स्पाइसजेट एकमात्र भारतीय एयरलाइन है.

बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के दो साल के अंतराल के बाद 79,237 भारतीय मुसलमान हज-2022 तीर्थयात्रा करने के लिए सऊदी अरब जाएंगे, जो जुलाई से शुरू होगी.

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया था कि इनमें लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इनमें से 56,601 भारतीय मुसलमान हज यात्रा-2022 के लिए भारतीय हज समिति के माध्यम से और 22,636 मुस्लिम हज समूह के आयोजकों (एचजीओ) के माध्यम से यात्रा पर जाएंगे. एचजीओ की पूरी प्रक्रिया को भी पारदर्शी और ऑनलाइन कर दिया गया है.

बिना मेहरम (पुरुष साथी) के 1800 से अधिक मुस्लिम महिलाएं हज यात्रा-2022 के लिए जाएंगी. ये महिलाएं बिना लॉटरी प्रणाली के माध्यम से हज पर जा रही हैं. हज यात्रा-2022 के लिए कुल 83,140 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 72,170 ऑनलाइन आवेदन शामिल हैं.

नकवी ने यह भी बताया था कि हज यात्रियों की चयन प्रक्रिया कोविड टीकाकरण के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल और भारत सरकार और सऊदी अरब सरकार द्वारा तय किए गए अन्य आवश्यक मानदंडों के अनुपालन में की गई है.

हज यात्रा पर जाने वालों में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से कुल 8,701 तीर्थयात्री हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल से 5,911 और जम्मू और कश्मीर से 5,281 तीर्थयात्री हैं. इसके अलावा केरल (5,274), महाराष्ट्र (4,874), असम (3,544), कर्नाटक (2,764), गुजरात (2,533), बिहार (2,210), राजस्थान (2,072), तेलंगाना (1,822), मध्य प्रदेश (1,780), झारखंड (1,559), तमिलनाडु (1,498), आंध्र प्रदेश (1,201) से तीर्थयात्री शामिल हैं.

वहीं दिल्ली (835), हरियाणा (617), उत्तराखंड (485), ओडिशा (466), छत्तीसगढ़ (431), मणिपुर (335), पंजाब (218), लद्दाख (216), लक्षद्वीप (159), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (114), त्रिपुरा (108), गोवा (67), पुडुचेरी (52), हिमाचल प्रदेश (38), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (34), और चंडीगढ़ (25) तीर्थयात्री हज यात्रा पर जाने वाले हैं.

भारतीय हज समिति के माध्यम से हज यात्रा-2022 पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए – अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोचीन, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर में 10 प्रस्थान बिंदु बनाए गए हैं.

spot_img
1,707FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe